श्रीमती लीलावती शुक्ला स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला की पत्नी नहीं रहीं : बैजनाथ चंद्राकर नेेे अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि
श्रीमती लीलावती शुक्ला स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला की पत्नी नहीं रहीं : बैजनाथ चंद्राकर नेेे अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 मई 2021
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन मध्यप्रदेश के मंत्री,विधानसभा अध्यक्ष विधानपुरूष स्व पं राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला की पत्नी श्रीमती लीलावती शुक्ला उम्र 88 वर्ष निवास मुंगेली नाका बिलासपुर का अभी प्राप्त सूचना अनुसार केयर एन केयर अस्पताल में दुखद निधन हो गया । वो अनिल शुक्ला सेनि न्यायमूर्ति,सुनील शुक्ला कांट्रेक्टर(9827115200),प्रो.डॉ प्रदीप शुक्ला केंद्रित वि वि बिलासपुर,श्रीमती साधना तिवारी राजनांदगाँव,श्रीमती दीपा मिश्रा जबलपुर,श्रीमती विनीता बाजपेयी रायपुर की माँ एवं तत्कालीन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री स्व द्वारिका प्रसाद मिश्रा की भतीजी थी ।
ओम् शांति शत शत नमन 🌹🙏
: श्रीमति लीलावती शुक्ला के निधन पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने शोक सवेदना व्यक्त किए।