छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से भिलाई में पहली मौत

0

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से भिलाई में पहली मौत

भुवन वर्मा बिलासपुर 13मई 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर –  छत्तीसगढ़ में इन दिनों ब्लैक फंगस पांव पसार चुका है। प्रदेश में इसके दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं जिनका रायपुर एम्स में उपचार चल रहा है। इसी कड़ी में इस बीमारी के चपेट में आये मरीज की दूसरे ही दिन भिलाई अस्पताल में मौत हो गयी। प्रदेश में अभी तक इसके दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं जिनका एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण के चलते यह पहली मौत है। ब्लैक फंगस से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है वहीं दुर्ग सीएमएचओ ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भिलाई टाऊनशीप इलाका निवासी श्रीनिवास राव पहले कोरोना से संक्रमित हुआ था। संक्रमित होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुका था। इसके बाद उसमें ब्लैक फंगस का लक्षण महसूस होने पर उसे बीएसपी हास्पिटल सेक्टर -9 भिलाई में भर्ती कराया गया था। जहां ईलाज के दौरान दूसरे ही दिन उसने दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु का कारण फंगल पैनसैनूसाईटइस एवं सेरेब्रिटिस के साथ एन्सेफलाइटिस विथ पोस्ट कोविड स्टेटस , डायबिटीज मेलिटस एवं क्रोनिकपन क्रेटइट्स रिकॉर्ड किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस ही ब्लैक फंगस बीमारी को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों में फंगस के उपचार के लिये सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दिये हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *