पेंशनर्स को भी मिले रिंबर्समेंट की सुविधा.. टेसूलाल धुरंधर

0

पेंशनर्स को भी मिले रिंबर्समेंट की सुविधा.. टेसूलाल धुरंधर

भुवन वर्मा बिलासपुर 1मई 2021

बलौदाबाजार– राज्य सरकार के कर्मचारियों को लंबी सेवा के साथ ही बेदाग सेवानिवृत्त होने पर पेंशन की पात्रता होती है . सेवानिवृत्ति की आयु तक प्रायःकर्मचारी शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्णतः थका हुआ महसूस करता है.इसी उम्र में ही अनेकानेक बीमारियों का उन्हें सामना करना पड़ता है .जीवन निर्वाह का एकमात्र सहारा पेंशन गुजारा के अलावा इस प्रकार के आसन्न संकटों से सामना करने में सक्षम नहीं होता तथा इस स्थिति में वह जर्जर व खोखला हो जाता है उनका मान सम्मान स्वाभिमान सब दांव पर लग जाता है .आज के संदर्भ में देखें तो सेवा निवृत्त कर्मचारियों को कोरोना के चलते सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं मिलने की स्थिति व निजी अस्पतालों में होने वाले खर्च को उठाने की स्थिति में नहीं होने के कारण बिना समुचित उपचार के ही इस दुनिया को अलविदा करना पड़ रहा है अतः जिस प्रकार कार्यरत कर्मचारियों को सरकार की ओर से निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर रिंबर्समेंट की सुविधा दी जाती है उसी प्रकार की सुविधाएं सेवानिवृत्त पेंशनधारी कर्मचारियों को भी देने की मांग कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पूर्व जिला संयोजक विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य टेसूलाल धुरंधर ने की है।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *