बस्तर वनांचल में चलता है अधिकारियों का जंगल राज,,दो चीतलों की हत्या के साथ ही वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन

0
IMG-20191011-WA0014__01

भुवन वर्मा, बिलासपुर 11 अक्टूबर 2019


समस्त वन कर्मियों को चीतलों के शहादत की हार्दिक शुभकामनाएं…

जगदलपुर। वन विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया । इस दौरान वन अधिकारियों अपने कुछ चहेतों और एक एनजीओ के कथित लोगों को बुलाकर इस सप्ताह की खानापूर्ति की गई. इधर फोटो खींचने वाले एक दलाल के अलावा किसी भी पत्रकार को आमंत्रित नहीं किया गया।

इधर वन कर्मियों ने 8 अक्टूबर को वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह की खानापूर्ति की गई वहीं 9 अक्टूबर की रात कुरंदी के सुलियागुड़ा में ग्रामीणों ने दो चीतलों को मारकर मांस आपस में बांट लिया । यह भी बताना जरूरी है कि वन्य प्राणी सप्ताह शुरू होने के ठीक पहले भी कुरंदी में ही ग्रामीणों ने एक मादा सूअर और उसके 6 बच्चों को मार कर मांस बांटा था। उस समय भी वन कर्मियों ने सूअर का सिर जब्त किया था और अब भी चीतलों का दो सिर जब्त किया गया।

इन घटनाओं से स्पष्ट हो जाता है कि वन्य प्राणियों के प्रति वन विभाग कितना गंभीर है और उनके आयोजन कितने खोखले…

  • हेमंत कश्यप (अंचल के वरिष्ठ पत्रकार)
    सदस्य, छग वन्य जीव बोर्ड छत्तीसगढ़

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed