सावधान : संभागीय कोविड हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता सो रहे हैं जगाने की कोशिश न करें

0

सावधान: संभागीय कोविड हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता सो रहे हैं जगाने की कोशिश ना करें

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 अप्रैल 2021

बिलासपुर । संभागीय कोविड- हॉस्पिटल में दूसरी बार ऑक्सीजन पाइप की लीकेज से कल एक मरीज की मृत्यु भी हो गई । पूरा अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची रही । वही सीएमएचओ एवं कलेक्टर रात भर जागते रहे , लेकिन संभागीय हस्पिटल के नोडल प्रभारी अधिकारी सोते रहे । डॉक्टर अनिल गुप्ता न तो फोन अटेंड किए और नहीं एंबुलेंस घर भेजने के बाद भी अस्पताल पहुंचना उचित समझा ।हां मंगलवार की सुबह जरूर अस्पताल पहुंचे जब सबकुछ सामान्य हो चुका था । यह हाल है हमारे संभागी कोविड- हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ अनिल गुप्ता का दायित्व बोध उनसे क्या बेहतर व्यवस्था की उम्मीद की जा सकती है ।
ज्ञात हो कि संभागीय कोविड हॉस्पिटल की ऑक्सीजन पाइप लाइन पिछले पांच-छह दिन से लीक पर चल रही है । इसकी जानकारी हॉस्पिटल प्रबंधन को थी पर किसी ने इसकी जिम्मेदारी समझा ही नहीं और ना ही उसको दुरुस्त करने की प्रयास किए । हालत सोमवार को ज्यादा बिगड़ गई जब ऑक्सीजन पाइप लाइन में प्रेशर बहुत ही कम हो गई । वही 19 मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया और एक मरीज की इस दौरान मृत्यु भी होगी । ज्ञात हो कि उस वक्त संभागीय कोविड- हॉस्पिटल में 91 में मरीज अपनी उपचार करा रहे थे । यहां हमारा अमला व अमला प्रमुख बड़ी दुर्घटना का इंतजार करता है । छोटी घटना पर वे सोते रहते हैं । तभी इस तरह की घटनाएं आआये दिन होती रहती हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *