एक्सम्प्लरी अकादमिक लीडर ऑफ दी ईयर 2021 अवार्ड… पढ़ाई, रोजगार और आत्मनिर्भर के लिए सम्मानित हुये, डॉ. मुकेश वर्मा कुलपति CSVTU
एक्सम्प्लरी अकादमिक लीडर ऑफ दी ईयर 2021 अवार्ड… पढ़ाई, रोजगार और आत्मनिर्भर के लिए सम्मानित हुये, डॉ. मुकेश वर्मा कुलपति CSVTU
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अप्रैल 2021
भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके वर्मा को सेंट्रल फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) ने एक्सम्प्लरी अकादमिक लीडर ऑफ दी ईयर 2021 अवार्ड दिया है। सोमवार 19 अप्रैल को हुए ऑनलाइन प्रोग्राम में उन्हें यह इनाम दिया गया।
कमेटी में एनबीए के चेयरमैन डॉ. एके अग्रवाल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अधिकारी समेत 14 अलग-अलग विभागों के अधिकारी थे। कुलपति डॉ. वर्मा ने शिक्षा को विश्वविद्यालय से बाहर निकालकर गांव और समाज से जोड़ा। साथ ही डिग्री देने के बाद बीई होल्डर्स के रोजगार और समाज के साथ श्रमिकों से जोड़ा। इसका मुख्य उद्देश्य था कि वह एक अच्छा नागरिक बन कर जीवन व्यापन का साधन जुटा करें। समाज के किसान और मजदूरों के कष्टों को समझने योग्य व्यक्ति बनें।
साथ ही भारत का अच्छा नागरिक बनें। उनकी पढ़ाई के बाद रोजगार और उनके भविष्य की दिशा में भी काम किया। 5 सालों में बच्चों को गांव से जोड़ा गया। कॅरियर का गाइडेंस दिया गया। अकादमिक कॉलेजों के बच्चों को कंप्यूटर का नॉलेज दिया गया। 40 शिविर लगाए गए। बच्चों के गांवों में रहने और खाने पीने की व्यवस्था की गई। एक-एक गांव के 40-40 बच्चों को जोड़ा। इसके अलावा आत्म निर्भर भारत की तरह विश्वविद्यालय को भी आत्म निर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इन सारे कार्यों के लिए उन्हें यह इनाम दिया
गया।