राज्य में कानून व्यवस्था वापस लायेंगे , हम यहां औद्योगीकरण करेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

0

राज्य में कानून व्यवस्था वापस लायेंगे , हम यहां औद्योगीकरण करेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अप्रैल2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

आसनसोल — पश्चिम बंगाल को विकास रोकने वाली नहीं डबल इंजन की सरकार चाहिये। बंगाल की बीजेपी सरकार आपका लाभ कराने वाली हर उस योजना को लागू करेगी , जिन्हें दीदी की सरकार ने रोका हुआ है। हम राज्य में कानून व्यवस्था वापस लायेंगे , हम यहां औद्योगीकरण करेंगे। पुलिस और प्रशासन भी आपकी सुविधा के लिये काम करेंगे. विकास के नाम पर बंगाल में केवल लूट हो रही है। ममता बनर्जी केंद्र की योजनाओं का विरोध कर रही हैं। हम बंगाल में वो सभी स्कीम लागू करेंगे जिन्हें ममता बनर्जी की सरकार ने रोक रखा है। इस चुनाव में आपका एक वोट टीएमसी का ही पत्ता साफ नही करेगा बल्कि यहां से माफिया राज भी खत्म होगा।
उक्त बातें पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिये पांचवें चरण में जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसनसोल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कही। आसनसोल की रैली में पीएम मोदी ने पंचायत चुनाव में मनमानी , अनुसूचित जाति को लोगों पर टीएमसी नेता की टिप्पणी , स्पोर्ट्स क्लबों और विकास कार्यों में भेदभाव का जिक्र किया। इन मुद्दों के जरिेये उन्होंने बंगाल की जनता के जख्मों को कुरेदने की कोशिश की। पीएम मोदी ने इस दौरान ममता सरकार पर जमकर हमला बोलते हुये कहा बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया ? जहां लोग चाकरी के लिये आते थे , आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं। मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है। केंद्र की बैठकों में ना आने पर ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुये पीएम मोदी ने कहा अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है। ‘केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिये बैठकें बुलायी लेकिन दीदी कोई ना कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं। कोरोना पर पिछली दो बैठकों में , नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में , मां गंगा की सफाई के लिये देश में इतना बड़ा अभियान शुरु हुआ जिसमें बाकी मुख्यमंत्री आये लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आयीं। कूचबिहार की हिंसा को लेकर सामने आये ममता बनर्जी के कथित ऑडियो टेप को लेकर भी पीएम मोदी ने हमला बोलते हुये कहा कि दीदी ने कूचबिहार में मारे गये लोगों की मृत्यु से भी अपना सियासी फायदा करने की सोची , शवों पर राजनीति करने की दीदी को बहुत पुरानी आदत है। आगे अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव पश्चिम बंगाल कभी नहीं भूल सकता। बर्धमान से लेकर बांकुरा , बीरभूमि , मुर्शीदाबाद के लोगों को आज भी याद है कि कैसे उनके अधिकारों को छीना गया था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चार दौर के मतदान में टीएमसी खंड-खंड हो गयी है . बाकी चार दौर का मतदान दीदी-भाइयों का पत्ता साफ करने वाला है। इस बार कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनाने के लिये भारी संख्या में मतदान हो रहा है। दीदी ने बीते दस सालों में विकास के नाम पर आपके साथ केवल विश्वासघात किया है , वो विकास के हर काम में दीवार बनके खड़ी हो गयी। केंद्र सरकार ने पांच लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा दी तो दीदी दीवार बन गयी , केंद्र ने शरणार्थियों की मदद के लिये कानून बनाया तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं। केन्द्र सरकार ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने के लिये कानून बनाया तो दीदी फिर आग बबूला हो गयीं। पीएम ने कहा कि दीदी की आंखों पर अहंकार का पर्दा चढ़ा हुआ है। दीदी की राजनीति सिर्फ विरोध और गतिरोध तक सीमित नहीं है बल्कि दीदी की राजनीति प्रतिशोध की खतरनाक सीमा को भी पार कर चुकी है। इस बार बंगाल के मतदाता 02 मई को ममता दीदी को भूतपूर्व सीएम का सर्टिफिकेट जारी कर देंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *