जी जी यू शिक्षण विभाग के भवन को दीपक भारद्वाज के नाम करने की मांग

0

जी जी यू शिक्षण विभाग के भवन को दीपक भारद्वाज के नाम करने की मांग

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 अप्रैल 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग का नया भवन अब शहीद दीपक भारद्वाज के नाम से जाना जायेगा। छात्र परिषद ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि भवन का नामकरण शहीद दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाये। जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय नवनिर्मित शिक्षण भवन का नामकरण पूर्व छात्र और शहीद दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाये। छात्रों की मांग पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाये. इसके बाद जवाब देकर यूजीसी को अवगत करायें।

नक्सली हमले में शहीद हुये थे दीपक

गौरतलब है कि गत 03 अप्रैल को बीजापुर जिले के टेकुलगुड़म में तर्रेम के जंगलों में एंबूश लगाकर बैठे नक्सलियों से हुये मुठभेंड़ में दीपक भारद्वाज शहीद हो गये थे। दीपक भारद्वाज वर्ष 2012-13 में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र रहे हैं। दीपक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल फोर्स में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ थे। बीजापुर नक्सली हमले में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुये वे शहीद हुये थे। उस हमले में कुल 22 जवान शहीद हुये थे वहीं घायल 31 जवानों में से 13 का उपचार रायपुर और 18 का उपचार बीजापुर में चल रहा है। छात्रों का कहना था कि छात्र परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से विनम्रता पूर्व निवेदन करता है कि शहीद दीपक भारद्वाज के शहादत को सम्मान देने के लिये विश्वविद्यालय में स्थित शिक्षण विभाग के नवीन भवन का नामांकरण दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाये। जिससे विश्वविद्यालय आने वाली छात्र पीढ़ियों, अध्यापकों-कर्मचारियों के दिलों में दीपक सदैव जीवित रहें। विश्वविद्यालय के संपूर्ण छात्र जगत के लिये यह प्रेरणा स्त्रोत बना रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *