भठली नवागढ़ में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण एवम प्रदर्शन शिविर
भुवन वर्मा, बिलासपुर 07 अक्टूबर 2019
नवागढ़/जांजगीर । आयुष विभाग के द्वारा आयुर्वेद ग्राम भठली विकास खंड नवागढ़ मे पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन शिविर आयोजन किया गया, शिविर मे ग्रामीण एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं स्वछता कार्यक्रम चलाया गया!
समापन पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सभापति नरेन्द्र कौशिक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, सरपंच के. सी.पटेल,योग प्रचारक रामसागर कश्यप, योग शिक्षक प्रेम दास महंत, शत्रुहन कश्यप, विभाग के फार्मासिष्ट दिवाकर, कँवर, एवं बच्चों सहित ग्रामीण उपस्थित थें !