तिल्दा सरोरा जंगल के पास उद्योगों के लगने से जंगली जानवर निकलने लगे बाहर

0

तिल्दा सरोरा जंगल के पास उद्योगों के लगने से जंगली जानवर निकलने लगे बाहर

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 अप्रैल 2021

(नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा की रिपोर्ट )

तिल्दा नेवरा –आज सुबह सरोरा जंगल से भटक कर एक जंगली सूअर गांव में घुस आया जो गांव के 8 लोगो को चोटिल करके पुनः जंगल की ओर भाग गया सबसे पहले सूअर ने महिला रजनी बाई पति बल्लू यादव उम्र 50 वर्ष जो अपने घर के मवेशी को निकाल कर बाहर ले जा रही था कि अचानक सामने से जंगली सूअर आ गया और उस महिला पर जानलेवा हमला कर दिया है जिसकी आवाज सुनकर उसके घर के बाजू में रह रहे यशवंत पिता महेंद्र कुमार तथा महेंद्र पिता गंगाराम बीच-बचाव करने निकला जिसे भी जंगली सूअर द्वारा घायल कर दिया गया।

इसी तरह रास्ते में दौड़ आते वक्त जो भी व्यक्ति सामने आया सबको चोटिल करते हुए जंगल की तरफ भाग निकला जिसमें सतनामी पारा के संजू पिता राम दिन उम्र 42 साल एवं बाहर से मेहमान आए लोग भी चोटिल हुए तत्पश्चात सरपंच बिहारी राम वर्मा के द्वारा 112 वाहन एवं 108 को सूचना कर बुलाया गया और घायल समस्त लोगों को तिल्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया एवं वन विभाग को सूचित किया गया तत्काल विभाग के कर्मचारी घायल ग्रामीणों के उपचार की व्यवस्था में लग गए महिला रजनी बाई एवं एक अन्य घायल महिला संतोषी आडिल को अधिक गहरी घाव होने के कारण तिल्दा मिशन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहा उनका उपचार जारी है वन विभाग तिल्दा के डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा की सभी घायलों का बेहतर उपचार वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है तथा उनके इलाज का पूरा खर्च वन विभाग वहन करेगा जब तक वे पूरी तरह से स्वस्थ न हो जाये सभी घायलों को तत्कालिक सहायता राशि के लिए 1000 रुपए नकद वन विभाग के कर्मचारी लखन साहू द्वारा दिया गया।
इसमें बिनेका बिलाड़ी भुरसुदा सरोरा गुजरा सील पट्टी प्रमुख हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *