तखतपुर छोटू केवट आत्महत्या प्रकरण पर : भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की मांग न्यायिक जांच हो – के के कौशिक

0

तखतपुर छोटू के आत्महत्या प्रकरण पर :भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की मांग न्यायिक जांच हो – के के कौशिक

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 अप्रैल 2021

चकरभाठा/ बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने एक बयान में कहा कि तखतपुर विकासखंड के राजा कापा गांव के किसान छोटू राम केवट पिता स्वर्गीय पंचराम केवट के द्वारा छत्तीसगढ़ के शासन के सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते आत्महत्या किया जाना अत्यंत दुखदाई घटना है । छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार जो अपने आप को किसान हितेषी बताते नहीं रुकते वही अबतक प्रदेश में 440 किसानों ने आत्महत्या कर जान गवा दिया है । आज पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है की सरकार की तंत्र पूरी आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है । छोटा सा छोटा काम भी जो नियमानुसार समय सीमा में हो जाना चाहिए वह भी बिना चढ़ावा के काम नहीं होता सरकार में बैठे लोगों के शह पर खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है भा ज पा जिला बिलासपुर पिछड़ा वर्ग मोर्चा मृतक छोटू राम केवट के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है । साथ ही उनके परिवार को न्याय मिले वह संलिप्त पटवारी के साथ ही अन्य अधिकारियों के संलिप्तता की भी जांच किया जाना चाहिए । किन कारणों से इतने विलंब पर भी उनका काम राजस्व विभाग ने क्यों नहीं किया । जाँच करअपराधियों को किसान परिवार को न्याय देने की छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है । साथ ही छोटू राम केवट के परिवार के उचित व्यवस्थापन के लिए शासकीय मदद दिया जाय । मोर्चा ने पटवारी से कथित रूप से तंग आकर आत्महत्या करने वाले किसान छोटूराम कैवर्त के पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए 25 लाख रुपये के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *