छत्तीसगढ़ में कोरोना का खेला जोरो पर होबे : टॉप थ्री में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर आज 2668 मरीज मिले, 22 की मौत

1
Screenshot_20210326-220230

छत्तीसगढ़ में कोरोना का खेला जोरो पर होबे : टॉप थ्री में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर आज 2668 मरीज मिले, 22 की मौत

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 मार्च 2021

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज 2668 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 570 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 22 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4048 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में आज 2668 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 34 हजार 778 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 15 हजार 423 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 15307 हो गई है।



कोरबा में भी नए स्टेन के साथ एक बार फिर साल भर बाद लौटे कोरोना संक्रमण ने लोगों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। कम-ज्यादा आंकड़ों के साथ नगर पालिक निगम क्षेत्र में मरीज बढ़ रहे हैं। कटघोरा नगर इस मामले में दूसरे क्रम पर अब तक है। करतला, पाली व पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक से भी थोड़े-बहुत मामले सामने आ रहे हैं।

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ में कोरोना का खेला जोरो पर होबे : टॉप थ्री में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर आज 2668 मरीज मिले, 22 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed