कलापरम्परा शिल्प एम्पोरियम का उदघाटन कुलपति के करकमलों से

0

कलापरम्परा शिल्प एम्पोरियम का उदघाटन कुलपति के करकमलों से

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 मार्च 2021


भिलाई । राज्य की कला,संस्कृति एवम साहित्य के लिए प्रतिबद्ध संस्था कलापरम्परा भिलाई द्वारा कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए कलापरम्परा शिल्प एम्पोरियम,शिल्प प्रशिक्षण,एवम क्षत्रपति शिवजी स्मृति वाचनालय का उदघाटन मुख्य अतिथि रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केशरी लाल वर्मा के करकमलों सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मुकेश वर्मा,कुलपति,स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई,पद्मश्री डॉ ममता चन्द्राकर,कुलपति,इंदिरा कला एवम संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़,विशिष्ट अतिथि डॉ राजेन्द्र हरमुख,केन्द्रीय अध्यक्ष,दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज,छत्तीसगढ़,विश्वनाथ नेताम,सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक,खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ डी पी देशमुख प्रदेशाध्यक्ष कलापरम्परा व प्रबंध निर्देशक शिल्प एम्पोरियम ने की।
मख्य अतिथि डाॅ. केशरी लाल वर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हूए इस कार्यक्रम को लोकोपयोगी बताया तथा रविशंकर विश्वविद्यालय के तहत भी इस प्रकार के विस्तार किये जाने की चर्चा की । अतिविशिष्ट अतिथि डाॅ. मुकेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज के परिवेश में तकनीकी शिक्षा के साथ साथ कला एवं संस्कृति का ज्ञान भी आवश्यक है । इस परिप्रेक्ष्य में तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में हस्तशिल्प शोरूम एवं कला वाचनालय स्थापित किए जाने के त्वरित प्रयास एवम् प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु जानकारी दी । अतिविशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. ममता ममता चंद्राकर ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति में कहा कि, इस कार्यक्रम से कलाकारों को प्लेटफार्म मिलने के साथ साथ आजिविका में वृद्धि होगी, विशेष कर हस्तशिल्पकारों को प्रगति और दिशा मिलेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *