कुर्मी महाधिवेशन एवम पटेल जयंती समारोह हेतु तैयारी बैठक सेमरताल में

0
IMG-20191003-WA0001

भुवन वर्मा, बिलासपुर 03 अक्टूबर 2019

बिलासपुर। //कूर्मि महधिवेशन एवं पटेल जयंती समारोह के लिए बैठक// छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के बैनर तले ग्राम सेमरताल में बैठक आयोजित किया गया।बैठक के प्रारंभ में चेतना मंच के वरिष्ठ मार्गदर्शक सिद्धेश्वर पाटनवार ,लक्ष्मी कुमार गहवई और गेंदराम कश्यप ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए उनकी प्रासंगिकता रेखांकित किया।समाज के साकेत बिहारी कौशिक, मनीष कौशिक ने अभ्यागतों का स्वागत किया।बैठक को संबोधित करते हुए सिद्धेश्वर पाटनवार ने नवंबर माह में रतनपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवशीय कूर्मि महाधिवेशन एवं पटेल जयंती समारोह की जानकारी विस्तार से दी।उन्होंने बताया कि उक्त वृहद कार्यक्रम में समाज के सम्मानित राज्यपाल,मुख्यमंत्री, सांसद,विधायको का सम्मान किया जाएगा। साथ ही कूर्मि समाज की प्रतिभाओ का सम्मान, शिखर सम्मान, कृषि रत्न,कृषि भूषण, कृषि सम्मान, शिक्षा रत्न,कूर्मि पुरोहित सम्मान एवं अन्य विशिष्ठ सम्मान प्रदान किया जाएगा।

लक्ष्मीकुमार गहवई ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा सामाजिक परिवार परिचय प्रपत्र भरवाया जा रहा है जिसमें सभी आवश्यक जानकारी लिखी जाएगी, जिससे हमारे समाज के परिवारों के सही आँकड़े प्राप्त होंगे।रतनपुर के कार्यक्रम में समाज की भरपूर भागीदारी सुनिश्चित करने योजना बनाई गयी ।इस बैठक में राधेश्याम कौशिक,साकेत कौशिक, विरेन्द्र गहवई ,मनीष कौशिक,विजय पाटनवार,अनिल कुमार,रवींद्र गहवई ,विकाश कौशिक,अभिषेक गहवई ,अनिरूद्ध वर्मा,रवि कौशिक,कमला कांत गहवई,सूर्यकांत कौशिक,लोकेश कौशिक,बरसाती कौशिक,शिवम कौशिक,श्रीकांत कौशिक,जितेन्द्र पाटनवार, महेन्द्र पाटनवार, संजय वर्मा ,संतोष कौशिक एवं सुरेश कौशिक ने अपनी उपस्थिति दी।जल्द ही गाँव में सामाजिक रूप से पटेल जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed