सेवा के कार्यों में अग्रवाल समाज का कोई सानी नहीं – राज्यपाल अनुसूईया उईके
भुवन वर्मा रायपुर 21 मार्च 2021

रायपुर । सेवा के कार्यों में अग्रवाल समाज का कोई सानी नहीं, पूरे राष्ट्र में समाज में सेवा की अलख जगा रखी है ,धन्य है वह समाज जहाँ पे ऐसे दानवीर रहते हैं। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में गये समाज के प्रतिनिधिमंडल से हुई मुलाक़ात के दौरान उक्त आशय के उद्गार व्यक्त करते हुए महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके ने प्रांतीय अग्रवाल संगठन के १४वें प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह में सम्मिलित होने की अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल संरक्षक जयदेव सिंघल, महेंद्र सेक्सरिया दुर्ग, कार्यक्रम के संयोजक संतोष अग्रवाल, समाज व संगठन के प्रति विशेष स्नेह रखने वाले आर के अग्रवाल उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल महोदया का अग्रसेन माला , दुपट्टे ,शाल एवं श्री फल भेंट कर सम्मान किया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनने,उनकी स्वीकृति पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया।
विदित हो कि, आगामी तीन एवं चार अप्रैल को श्री अग्रवाल सेवा समिति भिलाई के आतिथ्य में छत्तीसगढ़ के अग्रवाल समाज का यह 14वाँ प्रांतीय अधिवेशन है इस अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण, प्रांतीय अधिवेशन, कार्यकारिणी सभा, महिलाओं का सम्मेलन, युवा सभा खुला सत्र , सांस्कृतिक संध्या सहित षष्ठम् अग्र अलंकरण समारोह आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल ने दी।