अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर : मरवाही के शासकीय महा. में सम्मान कार्यक्रम आयोजित

0

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर : मरवाही के शासकीय महा. में सम्मान कार्यक्रम आयोजित
जिला-गौरेला पेंड्रा मरवाही

भुवन वर्मा बिलासपुर 9 मार्च 2021,

पेंड्रा । वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में दिनांक 08/03/2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया जिनमें मरवाही जनपद सदस्य श्रीमती रेखा मशीह, सुश्री उमा पाव, श्रीमती हंसीवती राजनीतिक क्षेत्र से तथा डॉक्टर श्रीमती वर्षा अग्रहरि सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र, श्रीमती वंदना रानी खाखा सहायक प्राध्यापक हिंदी साहित्य, सुश्री संगीता निर्मलकर सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तरफ से पुष्प भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही एनएसएस के स्वयंसेवकों को बी.सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया एवं कोरोना काल के दौरान छोटे बच्चों से संबंधित समाज सेवा कार्यों हेतु ब्लू ब्रिगेड के सदस्यों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अतिथि गण के रूप में राकेश मशीन सांसद प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. आर लाल जी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लोक सिंह, प्रो. सूर्यभान सिंह पैकरा, प्रो. अविनाश पांडे, प्रो. मनीष खांडेकर, प्रो. हरजीत सिंह पैकरा, सी.एस मरावी, संतोष कुमार साहू, मनीष कुमार पोर्ते , धर्मेंद्र कुमार लश्कर, श्उदय भान सिंह पोर्ते, पंकज तिवारी, खिलावन सिंह पोट्टम एवम् महाविद्यालय के स्वयंसेवक और पढ़ने वाले छात्र / छात्राएं उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *