बी.आर यादव के पुण्य तिथि के अवसर पर स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन:- बीआर यादव ने रखी थी बिलासपुर के विकास की नींव- बैजनाथ चन्द्राकार ,अध्यक्ष अपैक्स
बी.आर यादव के पुण्य तिथि के अवसर पर स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन:- बीआर यादव ने रखी थी बिलासपुर के विकास की नींव. बैजनाथ चंद्राकर.
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 मार्च 2021
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर को देशभर में अलग पहचान दिलाने वाले विकास के पुरोधा कहे जाने वाले पूर्व केबिनेट मंत्री स्व बी.आर यादव की पुण्यतिथि पर शहर में उन्हें याद करते हुए स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया.. इस मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपेक्स बैंक का अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री ने कहा कि.. मध्यप्रदेश शासन काल में पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय बी.आर यादव बिलासपुर के शिल्पकार रहे हैं.. उनके द्वारा न्यायधानी के विकास की नींव रखी गई थी.. जिस पर आगे चलते हुए बिलासपुर आज एक महानगर के रूप में देश भर में अलग पहचान बना चुका है.. स्वर्गीय बी.आर यादव के पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन रावत नाच महोत्सव समिति बिलासपुर द्वारा किया गया.. जिस के मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव ने किया.. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव शहर कांग्रेस, राजू यादव प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अध्यक्ष प्रमोद नायक, पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, समाजवादी नेता आनंद मिश्रा एवं रायपुर से डॉ अनुपम उपस्थित थे एवं पूर्व महापौर किशोर राय भी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे..