सरगुजा संभाग के दौरे पर अपैक्स अध्यक्ष : सोनहत एवं पटना में नवीन शाखा की घोषणा:सरकार की बेहतर नीति से किसानों की दशा सुधरी- बैजनाथ चन्द्राकार
सरगुजा संभाग के दौरे पर अपैक्स अध्यक्ष : सोनहत एवं पटना में नवीन शाखा की घोषणा:सरकार की बेहतर उर्पाजन नीति से यहां के किसानों की दशा सुधरी- बैजनाथ चन्द्राकार
भुवन वर्मा बिलासपुर 2 मार्च 2021
कोरिया । अम्बिकापुर सम्भाग के दौरे पर बैजनाथ चन्द्राकार अध्यक्ष अपैक्स बैंक आज सहकारी जन प्रतिनिधि सम्मेलन बैकुंठपुर कोरिया पहुचे । वहाँ सम्मेलन में संम्बोधित करते हुए बैजनाथ चन्द्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक ने कहा कि किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से समाधान की बात कही । वही
खड़गवा कोरिया में बैजनाथ चन्द्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक का गरिमामय अभिनंदन व स्वागत किया गया ।
अध्यक्ष चन्द्राकार ने अपने उदबोधन में किसानों की बेहतर सुविधा हेतु सोनहत एवं पटना में नवीन शाखा की घोषणा। साथ ही बैकुंठपुर में एटीएम स्थापना की घोषना। मोबाइल एटीएम वेन भी शुरू करने की बात कही।
छ0ग0षासन का दो दिवसीय सरगुजा संभाग पर प्रवास आज बैंकुठपुर आगमन हुआ। बैकुठपुर में मानस भवन में सहकारी प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि- भूपेष बधेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का लक्ष्य छ?ीसगढ़ के किसानों, आदिवासियों एवं महिलाओं को न्याय, स्वाभिमान एवं स्वालम्बन का जिन्दगी उपलब्ध कराना है। सरकार की बेहतर उर्पाजन नीति से यहां के किसानों की दषा सुधरी है। कोरिया जिले में इस बार 33 उपार्जन केन्द्रों में 1.19 लाख मेण्टन धान की खरीदी की गई है और इसके लिए कोरिया जिले के 23099 किसानों को 224 करोड़ का भुगतान बचत खाते में अंतरण किया गया है। समीक्षा में यह पाया गया
कि कोरिया जिले के उपार्जन केन्द्रों में अभी भी 36800 मेटिक टन धान उठाव के लिए बचा हुआ है। श्री चंद्राकर ने विपणन संध को षीध उठाव के निर्देष दिये है। कोरिया जिले के किसानों को ब्याज रहित कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष खरीफ सीजन 2020 में जिले के 19658 किसानों को राषिरूपये 35 करोड़ ब्याज रहित कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष खरीफ सीजन 2020 में जिले के 19658 किसानों को राषि रूपये 2/5 का कृषि ऋण बाटा गया है। भूपेष सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय जैसे महत्वाकांक्षी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। किसानों के बचत खाते में धान उपार्जन एवं गोबर विक्रय की राषि अविलंब हस्तांतरण हो इसके लिए पारदर्षी एवं मजबूत साफ्टवेयर माड्यूल निर्मित किया गया है। कोरिया जिले में एटीएम वैन एवं माइकारे एटीएम की सुविधाएं अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे, इसके लिए सतत रूप
से कार्य किया जावें। भूपेष सरकार इस दिषा में निरन्तर कार्य कर रही है कि छीसगढ़ के किसानों की आमदानी को दोगुना 3/5
किया जावें। श्री चंद्राकर ने कहा कि – छाीसगढ़ की अर्थव्यवस्था खेती आधारित है। यहां के लोगों का आमदनी का मुख्य जरिया खेती-बाड़ी है । इसके अलावा वनोपज संग्रहण, मछली पालन, पशुपालन एवं कुटीर उद्योग जैसे क्षेत्रों में सहकारिता की भूमिका है। गोबर से महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन तथा पैकेजिंग किया जाने लगा देवरस कम्फोम्द से थैतिक रवेदी प्रपषधाको व्दतामिलना है। वर्मी कम्पोस्ट से जैविक खेती एवं पषुधन को बढ़ावा मिल रहा है। अब किसानों को रबी सीजन 2020-21 के लिए वर्मी कम्पोस्ट क्रय हेतु सहकारी समितियों से किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत ब्याज रहित ऋण की सुविधा मिल रहा है। सरकार द्वारा सहकारी समितियों को पुर्नगठन कर 725 नवीन समितियों का गठन किया गया है, इससे प्रदेष के किसानों को और सुगमत 3/5 तथा खाद-बीज उपलब्ध हो रहा है। सरकार की धान एवं गन्ना से एथेनाल उत्पादन की एक ऐसी अभिनव योजना है जिससे छसगढ़ की मजबूत अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी कदम साबित होगा।