मोटेरा स्टेडियम अहमदाबाद का नामकरण नरेन्द्र मोदी के नाम पर
मोटेरा स्टेडियम का नामकरण नरेन्द्र मोदी के नाम पर
भुवन वर्मा शिलांग 24 फरवरी 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अहमदाबाद – आधुनिक साज-सज्जा से निर्मित दुनियां के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा। इससे पहले इस स्टेडियम को सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) के नाम से जाना जाता था। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने औपचारिक रूप से आज इसका विधिवत उद्घाटन कर देश को समर्पित किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह , केन्द्रीय खेलमंत्री किरण रिजिजू , गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत , गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल , बीसीसीआई के सचिव जय शाह और जीसीसीआई के घनजय नाथवानी भी मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से लोकसभा सदस्य हैं , यह स्टेडियम उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्र में आता है। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा नहीं लिया। दिलचस्प बात यह है कि मोटेरा स्टेडियम का पहले आधिकारिक नाम सरदार पटेल स्टेडियम था। अब नये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम सरदार पटेल के नाम पर होगा। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी के साथ नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमिपूजन किया। राष्ट्रपति ने उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा कि इस स्टेडियम की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी , जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे ,वे उस समय गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे । यह स्टेडियम पर्यावरण के अनुकूल विकास का एक उदाहरण है। इस अवसर पर गृहमंत्री शाह ने कहा हमने इसका नामकरण देश के प्रधानमंत्री के नाम पर करने का फैसला किया है। यह मोदीजी का ड्रीम प्रोजेक्ट था। आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद अब स्पोर्ट्स सिटी के रूप में अपनी पहचान बनायेगा। मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब से उनका यह सपना था। मोटेरा स्टेडियम के नजदीक 251 करोड़ रुपये की लागत से दुनियां का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनेगा , इसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हाेगा। उन्होंने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से स्पोर्ट्स सेंटर बनेगा जहां देश के खिलाड़ियों और उनके कोच के रहने की व्यवस्था होगी। यहा़ एक साथ एक हजार लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से हो रही है। यह मेरा संसदीय क्षेत्र है और यहां ये बड़ा काम होने की मुझे खुशी है। सरदार पटेल स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स 230 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसके अलावा 18 एकड़ का अलग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम, नारायणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मिला दिया जाये तो 233 एकड़ भूमि होती है। इस पर किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता को कराने के लिये अहमदाबाद छह महीने में तैयार हो जायेगा, भले वो एशियाड हो, कॉमनवेल्थ हो या फिर ओलिंपिक्स। अहमदाबाद अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जायेगा। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया। अर्थतंत्र के अंदर ही नहीं, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता होनी चाहिये। खेलों की दुनियां में भी भारत का नाम सर्वोच्च हो, इसी विजन से स्पोर्ट्स एन्क्लेव तैयार हुआ है। हमारे युवा आगे आकर खेलों को अपना केरियर बनायें , दुनियां में भारत का नाम रोशन करें। सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिये सभी को बहुत शुभकामनायें देता हूं।वहीं गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, ‘मोटेरा स्टेडियम के बगल में 251 करोड़ रुपये की लागत से दुनियां का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा। क्रिकेट के साथ ही साथ ही जो दुनिया की दूसरी बड़ी स्पोर्ट्स हैं, उन्हें भी इस कॉम्प्लेक्स में शामिल किया जायेगा। इसमें फुटबॉल, हॉकी समेत सभी इंडोर गेम्स शामिल होंगे। कॉम्प्लेक्स में तीन हजार खिलाड़ियों समेत 10 से 12 हजार लोगों की क्षमता होगी। साथ ही स्वीमिंग पूल की व्यवस्था भी होगी।
पहले मेलबर्न था बड़ा स्टेडियम
इससे पहले दुनियां के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का नाम शुमार था। मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 32 हजार कर की गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। स्टेडियम 63 एकड़ में बना है जिसमें चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं। इस मैदान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर बारिश होने पर भी अब मैच रद्द नहीं किया जायेगा। क्योंकि इस मैदान में सॉइल ड्रेनेज सिस्टम इस तरह से बनाया गया है कि मात्र 30 मिंनट में मैदान सूख जायेगा। आठ सेमी बारिश होने पर भी यहां पर मैच रद्द नहीं होंगे। इस स्टेडियम में फ्लड लाइट का इस्तेमाल नहीं होगा , इसकी जगह पर यहां पर एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया जायेगा। स्टेडियम की बाउंड्री पर एलईडी लाइट के इस्तेमाल से खिलाड़ियों को रात में भी बॉल देखने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि एलईडी लाइट्स के इस्तेमाल से परछाई नहीं बनती है। स्टेडियम का स्ट्रक्चर ऐसा है कि जब भी कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारे तो स्टेडियम में बैठने वाला हर क्रिकेट प्रेमी उस बाउंड्री को देख सकेगा। यह दुनियां में एकमात्र स्टेडियम है, जिसमें अभ्यास और सेंटर पिच के लिये एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है।