संतुलित कार्यकारिणी : सभी वर्गों को मिला है स्थान -प्रमोद नायक
संतुलित कार्यकारिणी: सभी वर्गों को मिला है स्थान -प्रमोद नायक
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 फरवरी 2021
बिलासपुर- ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक द्वारा शहर कांग्रेसकमेटी की कार्यकारिणी की सूची अनुमोदन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी गई थी , जिसे आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुमोदित करते हुए ,रवि घोष महामंत्री ( प्रशासन ) के हस्ताक्षरित सूची जारी की ,सूची में 263 सदस्यों का नामशामिल किए गए है , जिसमे 32 स्थायी सदस्य, 56 विशेष आमंत्रित सदस्य, दो प्रवक्ता , दो कार्यालय सचिव, एक कोषाध्यक्ष,12 उपाध्यक्ष,13 महामंत्री,5 कार्यकारिणी सदस्य,56 संयुक्त महामंत्री,52 सचिव बनाये गए है ,कोषाध्यक्ष नसीम खान को , ऋषि पांडेय और मोह जस्सास को प्रवक्ता की जिम्मेदारी पुनः दी गई है,इसीप्रकार एल्डरमेन सुभाष ठाकुर और रामचन्द्र क्षत्री को कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है ।
शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि कार्यकारिणी संतुलित है, सभी वरिष्ठों से सलाह मशविरा कर ,उनकी सूची को समाहित करते हुए सभी वर्ग को स्थान दिया गया है ,जिसमे क्षेत्रीय सन्तुलन, सामाजिक,महिला, एस टी,एस सी ,ओ बी सी, मुस्लिम ,अल्पसंख्यको सहित सभी को पर्याप्त स्थान दिया गया है ,नई कार्यकारिणी से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी ।