बिलासपुर इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर में धूम धाम से मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव
बिलासपुर इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर में धूम धाम से मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 फरवरी 2021
बिलासपुर ।हरे कृष्ण आज इस्कॉन प्रिचिंग सेंटर बिलासपुर में वसंत पंचमी उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया, कार्यक्रम में विशेष गौडीय वैष्णव भजन जिसे गाया जीव गोस्वामी दास ने,वसंत पंचमी के माहात्म्य कथा कुर्म अवतार दास द्वारा, जिसमें सरस्वती पूजा के अतिरिक्त, गौडिय वैष्णव आचार्यों का गुणगान हुआ, उनके उत्कृष्ट जीवन का परिचय दिया गया उसके माध्यम से अलग अलग सीख दिए गए, भगवान का फूलो से अभिषेक किया गया तथा बसंत पंचमी के साथ ही इस्कॉन में फूलो की होली खेली गई इस कार्यक्रम में कानपुर से आए हिस ग्रेस कुर्म अवतार दास प्रभु जी, पुणे से आए हिज़ ग्रेस जुगल किशोर दास प्रभु जी, हिज ग्रेस महात्मा प्रिय दास प्रभु जी, रायपुर से आए हिज ग्रेस तमाल कृष्णा दास प्रभु जी, हिज ग्रेस सुंदरानंद दास प्रभु जी, हिज ग्रेस आदिकेशव दास प्रभु जी, राधा रास बिहारी दास प्रभु जी , विष्णु प्रिय देवी दासी माता, जीव गोस्वामी दास प्रभु जी, अनंत लीला देवी दासी माता जी, धनंजय पंडित दास प्रभु जी, हरिहर दास प्रभु जी, अजय तिवारी प्रभु, आशीष अग्रवाल प्रभु, दुर्गेश प्रभु, अन्य भक्त उपस्थित थे