मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महाअधिवेशन में अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका के अभ्यास पुस्तिका का हुआ विमोचन

9

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महाअधिवेशन में अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका के अभ्यास पुस्तिका का हुआ विमोचन

भुवन वर्मा तिल्दा 13 फरवरी 2021

अल्दा तिल्दा । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज तिल्दा के 2 दिवसीय महाधिवेशन में आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित हुए। सर्वप्रथम उन्होंने समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना किए। ततपश्चात समाज के लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। वे कैबिनेट की बैठक के चलते काफी विलंब से पहुँचे ।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुर्मी समाज के महान लोग (पुरखा) देश की आजादी में अपना योगदान दिए है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। 28 लाख हेक्टेयर में धान उत्पादन छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा किया गया है। और 17.320 करोड़ का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च के पहले तीसरा क़िस्त भी किसानों को दे दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार से कोई भी सहयोग नही मिल रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर भारत सरकार चांवल नही लेगा तो आने वाले साल में धान खरीदी बंद करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय खाद्य मंत्री से लगातार बात करने की कोशिश की जा रही है। पेट्रोल बनाने की प्लांट के लिए भी केंद्र सरकार अनुमति नही दे रहा है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वमी आत्मानंद के नाम से 52 अंग्रेजी स्कूल खोला गया है। ऐसे स्कूल ब्लॉक स्तर पर बी खोले जाएंगे जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे उसमें पढ़ाई कर सके। उन्होंने नरवा गरुवा, घुरवा बाड़ी की बात कहते कहा कि हमे जैविक खेती को बढ़ावा देना होगा। साथ ही पुलिस भर्ती सहित उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। इसके लिए उन्होंने समाज को जागरूक होने की बात कही। उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने की बात भी कही।

उन्होंने तिल्दा राजप्रधान राधिका वर्मा की मांग पर अल्दा में उपस्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की। साथ ही 20 लाख रुपये कुर्मी छात्रावास नेवरा के लिए घोषणा की। 20 लाख सकरी गांव के लिए भी घोषणा की। वही कार्यक्रम में समाज के लोग बढ़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 3 अलग अलग पुस्तिका, अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका के अभ्यास पुस्तिका का विमोचन भी हुआ।

बैजनाथ चन्द्राकार अध्यक्ष अपेक्स बैंक( कैबनेट मंत्री ) ने सहकारी की महत्ता पर प्रकाश डाले ।
बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वही समाज के केंद्रीय युवा अध्यक्ष नूतन बंछोर के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है।

About The Author

9 thoughts on “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महाअधिवेशन में अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका के अभ्यास पुस्तिका का हुआ विमोचन

  1. 20 yıllık evlilikleri bitmek üzere olan çiftin trajikomik hikayesi. Maria, ayrılma kararı aldıktan sonra evlerinin karşısındaki otele yerleşir. Eşi Richard’ı gözetleyebilmek için 212 numaralı odaya yerleşen Maria, hayatına ve evliliğine nasıl devam edeceğini sorgulamaya başlar. Jc Lubbs

  2. İki Amerikan askeri Irak’da savaşırken ölümcül bir sniper ile burun buruna gelir. Onları ayıran tek şey, pek de sağlam olmayan bir duvardır. Çok geçmeden telsizin de düşman askeri tarafından dinlendiğini fark eden askerler, bu tuzaktan sağ çıkabilecekler mi? Dion Adelmann

  3. Film izle, jetfilmizle internetin en hızlı ve güvenilir film, sinema izleme platformudur. Binlerce film seçeneğiyle her zevke uygun filmleri Full HD kalitesinde sunar. Herbert Wiener

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed