डीजीपी का प्लान तैयार, छत्तीसगढ़ में रायपुर-बिलासपुर सहित सभी हुक्का बार मे धारा-144 शीघ्र होगी लागू

0
images (26)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 25 सितंबर 2019

अक्सर हम सभी अखबारों या टीवी में देखते, सुनते या पढ़ते हैं कि पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लगा दी है. कहीं भी किसी भी शहर में हालात बिगड़ने की संभावना या किसी बड़ी घटना के बाद धारा-144 लगा दी जाती है. लेकिन अब छत्तीसगढ़ , बिलासपुर सहित शहरों में संचालित हुक्का बार पर भी धारा- 144 लगने वाली है.

बता दें कि पुलिस राजधानी सहित न्यायधानी में संचालित हो रहे हुक्का बार पर अब धारा 144 लगाने की तैयारी कर रही है. फिलहाल रायपुर में 100 से अधिक हुक्का बार संचालित है. जानकारी के मुताबिक हुक्का बार के संचालकों द्वारा नाबालिगों को लगातार प्रवेश दिया जा रहा है जो नियम के खिलाफ है. इस पर पुलिस सख्त नजर रखने जा रही है.

राजधानी पुलिस ने रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन को एक पत्र लिख कर हुक्का बार में धारा 144 लगाने का आग्रह किया है. पुलिस का मानना है कि इसके बाद संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी.

बीते तीन सालों में दर्जनों बार पुलिस ने हुक्का बार पर कार्रवाई की मगर कड़े नियम नहीं होने की वजह से संचालकों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग रहा है. अब इस बार संचालकों पर पुलिस सख्त कार्रवाई के मूड में दिख रही है. वही पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही बिलासपुर सहित अन्य शहरों के हुक्का बार मे धारा 144 लागू की जाएगी ।

क्या है धारा– 144?  – बता दें कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती है. जहां भी ये धारा लगाई जाती है वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों को लेकर जाने पर भी रोक लगा दी जाती है. धारा-144 का उल्लंघन करने वाले या इस धारा का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है.

बिलासपुर में पुलिस की दस अलग-अलग टीम ने एक साथ 12 हुक्का बार में छापा मारा था. देर रात तक चली इस कार्रवाई में 15 नाबालिग और छात्र हुक्का गुड़गुड़ाते मिले था. कोतवाली और सिविल लाइन्स पुलिस थाने से 55 पुलिस कर्मियों के साथ , तारबाहर, सिविल लाइन्स, सिटी कोतवाली, सकरी, कोनी, तोरवा प्रभारी ने एक साथ शहर के 12 हुक्का बार में दबिश दी थी. पुलिस की टीम को मौके पर नाबालिग, छात्र हुक्का पीते हुए मिले थे. पुलिस ने दस नग हुक्का सेट, पाइप, अलग-अलग फ्लेवर के ढेरों तबांखू के पैकेट, सहित अन्य सामाग्री जब्त की गई थी. मामले में हुक्का बार के मालिक, मैनेजर और कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हुई थी.

हुक्का बारों में लगायी जाएगी धारा144: पुलिस हरियाणा, पंजाब और गुजरात की तरह शहर के होटल, रेस्टोरेंट में हुक्का को लेकर धारा 144 लागू करेगी। पुलिस के अफसर इस बारे में प्रशासन से रायशुमारी कर रहे हैं। कलेक्टर के आदेश के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इसमें लाइसेंस रद्द करने से लेकर जेल भेजने का प्रावधान है।

— लगातार शिकायते मिल रही है कि हुक्का बार मे नाबालिगों को बैठा कर हुक्का पिलाया जा रहा है, उसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार छापेमार की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही संचालक के ऊपर करवाई भी कर रहे हैं –  ओपी शर्माएसपी सिटी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed