सीए परीक्षा में मुस्कान को प्रदेश मे मिला तीसरा स्थान

0
IMG-20210202-WA0047

सीए परीक्षा में मुस्कान को प्रदेश मे मिला तीसरा स्थान

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 फ़रवरी 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया , सीए अंतिम परीक्षा के परिणाम में मुस्कान अग्रवाल (23वर्षीया) ने पूरे देश में 44 वां रैंक व छत्तीसगढ़ में तीसरा रैंक लाकर पूरे प्रदेश व रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है। वे रायगढ़ के गौरीशंकर मंदिर चौक निवासी भरत लाल अग्रवाल (सीए) फर्म उमा मच्छरदानी की पुत्री हैं। इनका परिवार वर्तमान में रायपुर में निवास करते हैं। राजधानी में सीए भरत अग्रवाल एक्सेल कोचिंग क्लासेस चलाते हैं और उनके द्वारा पढ़ाये गये विद्यार्थी आज देश के जाने माने कंपनियों में अपनी सेवायें दे रहे हैं। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं गुरूजनों को दी है। उनको मिली इस सफलता पर उसे लगातार बधाई व शुभकामनायें मिल रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी मुस्कान को इस सफलता के लिये बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुस्कान अग्रवाल के अनुसार वे सभी विषयों को प्रतिदिन समय दिया करती थीं और सप्ताह में एक दिन घूमने जाती थीं। वे प्रतिदिन तेरह घंटे पढ़ाई किया करती थी , बीच बीच में आराम की करती थीं। समय को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित रखने के कारण ही उनको मिल सकी है। परीक्षा से पहले उन्होंने पूरे पाठ्यक्रमों को तीन बार पढ़ डाला था। आईपीसीसी में देशभर में 38वीं रैंक मिली थी, तभी तय कर लिया था कि फाइनल में भी नेशनल रैंक हासिल करनी है। हर विषय के नोट्स तैयार किये थे और परीक्षा पद्धति को समझने के लिये पिछले 10 साल के पेपर भी हल किये थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *