छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा आयोजित प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन में शामिल हुये बैजनाथ चंद्राकर

0
IMG-20210201-WA0006

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा आयोजित प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन में शामिल हुये बैजनाथ चंद्राकर

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 फरवरी 2021

रतनपुर । छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा आयोजित प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन ऐवम सम्मान समारोह रतनपुर में आदरणीय बैजनाथ चन्द्राकर (अध्यक्ष, राज्य सहकारी बैंक. केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त. पूर्व विधायक), रामसुंदरदास महंत (अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग.केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त. पूर्व विधायक),शैलेश पांडेय विधायक, अर्जुन तिवारी (महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी), विजय केशरवानी जी (अध्यक्ष, ज़िला कांग्रेस कमेटी) , प्रमोद नायक ( अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी), नागेन्द्र राय (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी), श्याम कश्यप व भारी संख्या में पत्रकारगण सम्मिलित हुए। सम्मेलन के साथ ही माँ महामाया देवी के दर्शन प्राप्त किए।

सम्मेलन में आज सर्वसम्मति से ईश्वर दुबे को पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया इसकी घोषणा चुनाव अधिकारी नरेंद्र राठौर ने मंच से की श्री दुबे के पुनः निर्वाचित होने पर महासचिव कुलवंत सिंह सलूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय अमित मिश्रा एवं कमलेश स्वर्णकार, नरेंद्र जैन ,प्रदीप भट्टाचार्य, राजेश मिश्रा, रमेश अग्रवाल, आर पी सिंह ,बसन्त सचदेव, रवि ठाकुर रतनपुर, सुरेन्द सिंह पाली, भुवन पटेल जिला अध्यक्ष कवर्धा, इस्माईल खान भिलाई ने स्वागत करते हुए बधाई दी।

कार्यक्रम में हरीश तिवारी, विजय साहू ,रितेश गुप्ता, तिलक राज सलूजा ,पत्रकार रवि शुक्ला दबंग, वीरेंद्र गहवईं,राम नारायण कोटा सहित प्रदेश भर से भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed