सेंट जेवियर्स का छात्र राष्ट्रीय ताइक्वोंडो मे स्वर्ण पदक से शिमला में सम्मानित
सेंट जेवियर्स का छात्र राष्ट्रीय ताइक्वोंडो मे स्वर्ण पदक से शिमला में सम्मानित
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जनवरी 2021
बिलासपुर । व्यापार विहार में स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल का छात्र युगांतर सिंह के. दास प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय ताइक्वांेडो प्रतियोगिता में दो पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया । शिमला में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वोंडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। उनके इस उपलब्धि के लिए सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के प्रबंध निदेशक डा.जी.एस. पटनायक , सहायक निदेशक ए.सामंत राय, प्राचार्य मधुप परासर, उप प्राचार्य शाइस्ता बेगम, प्रधान अध्यापिका रंजना बहादुर एवं शिक्षकगण की तरफ से युगांतर सिंह को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाए।