बिलासा दाई हवाई केन्द्र बिलासपुर को मिली 3C केटेगरी की मान्यता : अब बिलासपुर उडेगा विकास की उड़ान – शैलेश पाण्डेय

बिलासा दाई हवाई केन्द्र बिलासपुर को मिली 3C केटेगरी की मान्यता
: अब बिलासपुर उडेगा विकास की उड़ान – शैलेश पाण्डेय
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जनवरी 2021

बिलासपुर । नगर विधायक शैलेश पांडेय ने चर्चा के दौरान बड़े हर्ष के साथ बताया कि आज बिलासपुर की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई मुख्य मन्त्री भूपेश बघेल और केन्द्रीय मन्त्री को बहुत बहुत आभार और बिलासपुर के नागरिको को हार्दिक बधाई देते हुए उक्क्त बाते कहे ।
अब बिलासपुर उडेगा विकास की उड़ान – शैलेश पाण्डेय
आज बिलासपुर के लोगो के लिये बहुत खुशी का दिन है एक लम्बे समय से हवाई सेवा की जो मांग रही है वो आज पूरी हो गयी है। आज बिलासपुर हवाई केन्द्र को 3C केटेगरी की मान्यता मिल गयी है इसके लिये मै अपनी सरकार और केन्द्र सरकार को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हु। बिलासपुर की सम्मानीय जनता सभी नागरिक और सभी वर्ग सभी समाज और सभी प्रशासन और शासन और एअरपोर्ट के अधिकारियों और हवाई सेवा समिति के सभी साथियों को हार्दिक बधाई। जय छत्तीसगढ़ – जय बिलासपुर
About The Author
