छत्तीसगढ़ मेला 2019 बिलासपुर छत्तीसगढ़ के विलिप्त होते वाद्ययंत्रों के कलाकारों का गरिमामय सम्मान, छत्तीसगढ़ व्यंजनो से सजे स्टॉल आकर्षण रहा केंद्र

0
IMG-20190922-WA0043__01

छत्तीसगढ़ मेला में लोक कलाकारो सहित 22  लोगो का हुआ सम्मान

Bhuwan Verma|22 sep 2019|

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ मेला का आयोजन शनिवार को ग्राउंड फ्लोर सिटी मॉल 36 मंगला में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद छाया वर्मा रही। इस दौरान लोकरंगो से सजी शाम में एक ओर जहॉ छत्तीसगढ़ी व्यंजनो से सजे स्टॉल ने लोगों को लूभाया वहीं कर्मा, ददरिया, भरथरी जैसे लोकगीतो को गाकर कलाकारो ने दर्शको का दिल जीता। और  विलुप्त होते वाद्ययंत्र, चिकारा, बासूरी, मोहरी और बांसगीत की हृदय को छू लेने वाली प्रस्तुति ने छत्तीसगढ़ी परंपरा को फिर से जीवंत किया।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ,तत्पश्चात ज्योति चंद्राकर द्बारा लोकगीतो की मधूर प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अरुणा व्यास ने भरथरी गीत गाकर दर्शको को विलू’ होते भरथरी गायन पर ध्यानाकर्षण किया। इसी तरह डीपी कॉलेज, मोहंती स्कूल के साथ अन्य स्कूलो के छात्र छात्राओ ने भी पारंपरिक वेशभूषा में राऊत नाच, कर्मा व अन्य लोकनृत्यो की लगातार और शानदार प्र्रस्तुति दी और दर्शको को झूमने पर मजबूर किया। संस्कृति की झलक को आगे बढ़ाते हुए सुभाष बेल चंदन ग्रुप दूर्ग ने गेड़ी नृत्य की रमझाझर प्रस्तुति देते हुए खूब तालियां बटोरी और दर्शको का दिल जीता।  इसी परिसर में गुत्तुर भाषा व मोहक परिधान के साथ  सृष्टि वर्मा की देव सेना महिला समूह द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनो जिसमें खूरमीं, ठेठरी, अनरसा, बफौरी, फरा व गुलगुला भजिया के लजीज व्यंजनो का भी स्टॉल सजा, और मेले मे आए दर्शको नें इसका स्वाद भी चखा, इसी तरह बॉस व लकड़ी से बने टोकरी, कुदाली नाव बैग और विविध आईटमो  ने लोगो का ध्यान आकर्षण किया।

व्यंजनो से सजे स्टॉल ने लोगों को लूभाया

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी कलाकारो का भी सम्मान किया गया जिसमें बासूरीवादक दृष्टिबाधित होरीलाल पोर्ते , मोहरी वादक जगत राम गंधर्व, छत्तीसगढ़ी खयाल एवं ठूमरी गायक केके पाटिल, समाज सेविका पद्मा चंद्राकर, सीमा वर्मा, निलेश मसीह ,बांसगीत कार्तिक यादव,हिंदी काव्य लेखसक कल्पना कौशिक, चिकारा वादक संतराम साहू को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर माटी सपूत सम्मान से नवाजा गया, इसी तरह लोकगायक हिलेंद्र ठाकुर को कला शिखर सम्मान प्रदान किया गया वही सपना क्षत्री पशु सेवा,विपुल शर्मा गौ सेवा,देवसेना महिला समूह को भी छत्तीसगढ़ माटी सपूत सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर  मुख्यतिथि  छाया वर्मा सांसद, विधायक शैलेश पांडे, रश्मि सिंह,किशोर राय, पूर्व सांसद गोविंद राम मिरी, रामाधार कश्यप, शारदा वर्मा,डॉ. एलसी मढ़रिया, डॉ. रश्मि बुधिया, आशीष सिंह,राजेंद्र अग्रवाल राजू,अरुण सिंगरौल, प्रमोद नायक, शारदा कश्यप,ताराचंद साहू|

संयोजक भुवन वर्मा,अध्यक्ष डॉ शंकर यादव मेला समिति के  आर के तावड़कर,  पवन सोनी ,प्रमोद पाटनवार ,लक्ष्मण चंदानी ,ज्योति चंद्राकर नीलिमा रात्रे अरुणा व्यास,  किशोर दुबे,लता राठौर लक्ष्मी करिया ,मनीषा नायक, के के श्रीवास्तव, प्रिय दुबे ,मनीष श्रीवास , सृष्टि वर्मा, नीलिमा अग्रवाल ,रामकुमार वर्मा,संतोष श्रीवास,नीलेश मशीहआशीष चंदेल,अमित मिश्रा,अमित जैन अन्य मौजूद रहे।

About The Author

0 thoughts on “छत्तीसगढ़ मेला 2019 बिलासपुर छत्तीसगढ़ के विलिप्त होते वाद्ययंत्रों के कलाकारों का गरिमामय सम्मान, छत्तीसगढ़ व्यंजनो से सजे स्टॉल आकर्षण रहा केंद्र

  1. Pingback: grandpashabet
  2. Pingback: child porn
  3. Pingback: child porn
  4. Pingback: child porn
  5. Pingback: child porn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed