समाज के युवा जागरूक हो उस समाज की प्रगति निश्चित है- शैलेश पान्डेय

0

समाज के युवा जागरूक हो उस समाज की प्रगति निश्चित है- शैलेश पान्डेय

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 जनवरी 2021


बिलासपु । .जिस समाज के युवा जागरूक हो उस समाज की प्रगति निश्चित है , प्रतियोगिता हमारे बच्चों की प्रगति मे सहायक होती है ।
उपरोक्त बाते नगर विधायक शैलेश पान्डेय जी ने कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ के वार्षिकोत्सव एवँ विभिन्न प्रतियोगिता मे शामिल बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कही । उन्होंने भविष्य मे हर तरह की सहभागिता का वायदा किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त जिला एवँ सत्र न्यायाधीश पँ. शिवमँगल पान्डेय ने मँच की सेवा भावना की प्रशंसा की ।
विशिष्ट अतिथि पँ. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व (प्रदेश संयोजक भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) पँ. अन्जय शुक्ल ने मँच इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे बिलासपुर का हमेशा साथ मिला मै भी बिलासपुर में बन रहे सामाजिक भवन में आर्थिक सहयोग करूंगा व समाज का आभारी हूँ । सँगठन सचिव पँ. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि वार्षिकोत्सव मे श्रीराधा कृष्ण सजाओ, पँ.चन्द्रशेखर आजाद निबँध प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता मे शामिल बच्चों का सम्मान ,मँच द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ब्रम्ह आलोक का विमोचन एवँ कोरोना महामारी मे सेवाए देने वालो का सम्मान किया गया।
प्रारंभ मे अतिथियों ने माँ सरस्वती एवँ भगवान परशुरामजी की पूजा अर्चना की।
युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अतिथियों का आत्मिक स्वागत किया ।
प्रदेश अध्यक्ष पँ.बी.के. पान्डेय ने वार्षिक प्रतिवेदन पढा।
सफल सँचालन पँ. सँजय तिवारी एवँ आभार प्रदर्शन पँ.गोविंद तिवारी ने किया।
कार्यक्रम मे समाज के प्रमुख विप्रजन एवं महिलाएं व बच्चे बडी सँख्या मे शामिल रहे।
रघुनाथ प्रसाद दुबे, गोपाल तिवारी, आदित्य त्रिपाठी, अनूप पांडेय, कमलकांत तिवारी,आदित्य दीक्षित ,सँतोष मिश्र कोटा, अजय शुक्ल भाटापारा, महेश तिवारी अरुण शुक्ल अध्यक्ष कान्यकुब्ज समाज रायपुर, योगेश बाजपेयी रायगढ,महेश तिवारी पँडाकापा, श्याम तिवारी दुर्ग, रज्जन अग्निहोत्री, रायपुर,अमित तिवारी, शाश्वत तिवारी, सँकल्प तिवारी, सँदीप शुक्ल,सुरेंद्र तिवारी, प्रभात अवस्थी, मनोहरलाल मिश्र, डी.सी.तिवारी, ज्ञान अवस्थी,सूर्यकांत मिश्र,प्रमोद त्रिवेदी, नमीष बाजपेयी,आशीष तिवारी, गौरव शुक्ल चुट्टू अवस्थी, सँतोष मिश्र, प्रकाश शुक्ल,अभिषेक मिश्र,सँदीप बाजपेयी, अँशुमन अवस्थी, विशाल बाजपेयी,कैलाश तिवारी, आदित्य मिश्र,प्राजल तिवारी, अभिनव व अभिलास अवस्थी, सिद्धांत दुबे का इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed