किसानों के साथ वादाखिलाफी औऱ धान धरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार नाकाम: भरतीय जनता पार्टी ने किया विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन
किसानों के साथ वादाखिलाफी औऱ धान धरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार पर नाकाम: भारतीय जनता पार्टी ने किया विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 जनवरी 2021
बिल्हा । नगर में मुढ़ीपार चौक के पास बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों कार्यकताओं व क्षेत्र भर से आए किशानो ने धरना पर बैठे जिन्होंने आरोप लगाया कि किशानो की हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार किशानो की झूठे सब्जबाग दिखा कर सत्ता हासिल करने में कामयाब हुई लेकिन पिछले दो वर्षों से किशानो को छला जा रहा है किसानों के भरोसे सत्ता में आई कांग्रेस सरकार धान की कीमत कर पूरा भुगतान नही कर रही है
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि किसानों के गिरदावरी रिपोर्ट के माध्यम से रकबा कम करने का पड़यंत किया गया है ताकि सरकार को कम धान खरीदना पड़े यह सरकार किसानों के साथ अन्याय किया उन्होंने सरकार से मांग किया कि किसानों के कम हुए रकबे के नुकसान की भरपाई किया जावे ।
प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस की सरकार केंद्र की मोदी सरकार के भरोसे अपने लोक लुभावना वादे पुरा करना चाहती है छत्तीसगढ़ की सरकार कर्ज लेकर जनता को भी कर्जदार बना रही है
धरना रैली प्रदर्शन के विधानसभा बिल्हा के संयोजक कृष्ण कुमार कौशिक ने कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ अन्याय बर्दास्त नही करेगी उन्होंने कहा कि उन्होने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अपने हिसाब से काम काज करने के लिए 2 वर्षो का समय पर्याप्त रूप से दिया लेकिन उसमें नाकाम रहने के बाद प्रदेश के किसानों के हिताय व प्रदेश हित में विपक्ष की भूमिका निभा रहे है। धरना के बाद ज्ञापन दंडाधिकारी को सौंप कर कार्यक्रम समापन किया गया धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश भा ज पा ,महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम बिल्हा विधानसभा के संयोजक कृष्ण कुमार कौशिक ,बृजभूषण वर्मा,रामु साहू,राजेश त्रिवेदी, सोमेश तिवारी ,डॉ रामकुमार कौशिक,पेगन वर्मा,दिनेश कुमार पांडेय ,बलराम देवांगन,हरिस साहू ,सीनू राव ,बृजनंदन पात्रये, छोटे लाल शर्मा ,कैलाश ठाकुर, रिंकू ठाकुर ,हरीश वर्मा ,कोमल सिंह ,श्रीमती पुनिता डहरिया ,वंदना जेन्द्रे , राधिका जोगी, यादव ,अजय शर्मा ,श्रीमती गौरी बघेल , श्रीमती जया पांडेय , रामकुमार कौशिक , रितेश यादव , सतीश शर्मा, मनोज वर्मा ,विष्णु विंदल , लव श्रीवास ,दीपक वर्मा ,रामेश्वर सिंह ,राजकुमार यादव , कुशल पांडेय ,फिरतु राम , नरेश कौशिक ,दुर्गेश कौशिक, सुनील मलघानी ,किशोर आडवानी ,मीडिया प्रभारी चंद्रभान बंजारे व केतन वर्मा सहित लगभग 3000 कार्यकर्ता पदाधिकारी किसान सम्मिलित रहे ।