किसानों के धान खरीदी पर समस्या हल करना हमारी पहली प्राथमिकता- बैजनाथ चंद्राकर
किसानों के धान खरीदी पर समस्या हल करना हमारी पहली प्राथमिकता- बैजनाथ चंद्राकर
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 जनवरी 2021
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का कार्य 1दिसम्बर 2020 से सुरू हो चुका है । धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से चलाने और किसानों के समस्यों को दुर करने के लिये अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा आज आदिम जाति सहकारी सेवा समिति पाली का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अभी तक 20 हजार क्विटल धान खरीदी हो चुका है , साथ ही किसानों से चर्चा कर उनके समस्यों को दुर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। पाली के किसानों द्वारा श्री चन्द्राकर को आवेदन दिया गया कि क्षेत्र में लगभग 32 गांव है सभी को धान बेचने हेतु एक ही धान खरीदी केन्द्र होने के कारण समस्या होती है इसलिये एक नया धान खरीदी केन्द्र खोला जाये। इस अवसर पर जैतराम खाण्डे, लखन लाल जायसवाल, रामनारायण कश्यप, सुकलाल जायसवाल, शिव कुमार तामकार एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे ।
I