बारह जनवरी को गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन

0
IMG-20210104-WA0076

बारह जनवरी को गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 जनवरी 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के तत्वावधान एवं मार्गदर्शन में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन बारह जनवरी को देश भर में गौ विज्ञान परीक्षा आयोजित किया जायेगा। वर्ष 2011 से हर साल यह परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के चलते यह परीक्षा डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुये मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आनलाइन होने जा रहा है। यह परीक्षा 12 जनवरी को सुबह 07:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक नि:शुल्क आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिये पंजीयन 11 जनवरी तक पंजीयन होगा। इस परीक्षा का उद्देश्य जनमानस में गौमाता के प्रति सही धार्मिक , आध्यात्मिक , बैज्ञानिक जानकारियाँ , रुचि एवं उपयोगिता को समझाते हुये ईश्वरीय आस्था पैदा करना है। इस परीक्षा में सौ प्रश्नों का बहुविकल्पीय संकलन होगा जिनका सही जवाब देना है। परीक्षा की तैयारी के लिये “भारतीय गौ दर्शन” की पुस्तिका मोबाइल एप पर नि:शुल्क डाऊनलोड कर सकते हैं। परीक्षा समाप्त होते ही आपके परीक्षा का परिणाम भी मोबाइल एप पर प्रकाशित हो जायेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 51000 रूपये , 31000 रूपये और 21000 रूपये की तीन सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार एवं प्रदेश स्तर पर 11000 रूपये , 5100 रूपये एवं 2100 रूपये की तीन सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा। इस परीक्षा के प्रतिभागी अपना प्रमाण पत्र Govigyanexam से डाऊनलोड कर सकते हैं।

गौमाता भारतीय संस्कृति का मूल आधार – तिवारी

गो सेवा के पदाधिकारी अरविन्द तिवारी ने इस परीक्षा में सबको सहभागी बनने की अपील करते हुये कहा है कि श्रुतिस्मृति पुराणों में ” गावो विश्वस्य मातर:” यानि गाय को विश्व की माता कहा गया है। धर्म , अर्थ , काम , मोक्ष इन चारों पुरूषार्थों की मूल गौमाता ही है। “गोभिर्न ना तुल्यं धनमस्तु किंचित” – गाय की तुलना किसी से भी नही की जा सकती अर्थात गौमाता अतुलनीय है। गाय भारतीय संस्कृति का मूल आधार है। भारत की आत्मा गाँव है , गाँव का आधार कृषि है और कृषि का आधार गोधन है। आज गोरक्षा , गो संवर्धन हमारे समाज के लिये महत्वपूर्ण है। गाय के धार्मिक , आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्वों को आम जनमानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जाने वाला यह गौ विज्ञान परीक्षा अत्यंत ही अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। मैं आम जनमानस से सादर प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर इस Govigyanexam एप को डाऊनलोड कर परीक्षा के लिये अतिशीघ अपना पंजीयन करायें और इस परीक्षा में सहभागी बनें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *