कोरबा को मिली आठ सौ करोड़ से अधिक की विकास योजना
कोरबा को मिली आठ सौ करोड़ से अधिक की विकास योजना
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 जनवरी 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने कोरबा प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण , भूमिपूजन कार्यक्रम मे शामिल हुये। उनके द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री तथा चेक राशि का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों से लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर सीएम बघेल जिलेवासियों को 836 करोड़ रूपये से अधिक के 883 विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण तथा सामग्री वितरण का सौगात दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा लगभग 776 करोड़ से अधिक के 159 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लगभग साढ़े 61 करोड़ के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 686 लाभान्वित हितग्राहियों को लगभग साढ़े सात करोड़ का सामग्री वितरण भी किया गया। सीएम बघेल ने 199 करोड़ की लागत से बनने वाली हरदीबाजार-तरदा-सर्वमंगला-इमलीछापर 27.19 किलोमीटर क्रांकीट सड़क के भूमिपूजन के साथ ही 204 करोड़ की लागत से बनने वाले 64 किलोमीटर के कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा -अकलतरा इंडस्ट्रीयल काॅरीडोर का भूमिपूजन किये। इसके अलावा 30 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर चोटिया-चिरमिरी सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण का भूमिपूजन , मुढ़ाली-कटसीरा-सेमरा-मुनगाडीह-जरवे और लेमरू में 5.70 करोड़ की लागत से बनने वाले 06 हाईस्कूल भवनों का भूमिपूजन , 17.67 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर कोटमी-पसान-कटघोरा सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण का भूमिपूजन कार्य भी शामिल है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ० चरणदास महंत, स्कूल शिक्षामंत्री डॉ० प्रेमसाय सिंह टेकाम और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री यहाँ से सतरेंगा के लिये रवाना हुये जहाँ रात्रि विश्राम किये।
कल रहेंगे जाँजगीर दौरे पर
पूर्व निर्धारित कार्यकम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल कल कोरबा जिले के सतरेंगा से सुबह 10ः30 बजे रवाना होकर से पाली तहसील के ग्राम पोलमी पहुँचेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:10 बजे जांँजगीर-चांँपा जिले के विकासखंड बलौदा के ग्राम औरईकला पहुँचकर गौठान का निरीक्षण करेंगे तथा यहाँ स्व सहायता समूहों से चर्चा के बाद दोपहर 12:45 बजे विकासखंड नवागढ़ के ग्राम सरखों में धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय के हाईस्कूल ग्राउण्ड में दोपहर 01.15 बजे किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात वे शाम 03:50 बजे दिव्यांग स्कूल एवं लाइब्रेरी के अवलोकन के बाद शाम 04:10 बजे भीमा तालाब के सौंदर्यीकरण का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे शाम 04:45 बजे विभिन्न संगठनों के प्रमुखों, समाज प्रमुखो, जनप्रतिनिधियों, युवा प्रतिनिधिमंडल और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चे वे कल रात्रि विश्राम जांँजगीर में ही करेंगे।