बिलासा बाई केंवटीन के नाम होगा बिलासपुर एयरपोर्ट – मुख्यमंत्री
बिलासा बाई केंवटीन के नाम होगा बिलासपुर एयरपोर्ट – मुख्यमंत्री
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जनवरी 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर को बसाने के पीछे जिस बिलासा बाई केंवटीन का नाम लिया जाता है, उनकी स्मृति स्थायी रखने के लिये बिलासपुर को देश के हवाई मार्ग से जोड़ने हेतु निर्मित एयरपोर्ट को बिलासा बाई केंवटीन के नाम समर्पित करने की घोषणा की है। इसी तरह हमेशा मदद करने को तैयार रहने की वजह से बिलासपुर में पृथक पहचान बनाने वाले स्व. शेख ग़फ़्फ़ार को याद करते हुये सीएम बघेल ने तारबहार अंग्रेज़ी स्कुल को शेख ग़फ़्फ़ार के नाम पर किये जाने का ऐलान किया। इसके साथ ही बिलासपुर स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी का नाम पूर्व विधायक डा० शिव दुलारे मिश्र के नाम पर करने की घोषणा की। इस दौरान लोक निर्माण-धर्मस्व-गृह- जेल विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू , नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया , संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आषीष सिंह , बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय , महापौर रामशरण यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान , बैजनाथ चंद्राकर ,अध्यक्ष अपैक्स बैंक ,कलेक्टर डॉ० सारांश मित्तर , पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , अटल श्रीवास्तव , प्रमोद नायक, विजय केशरवानी, राजेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नये वर्ष की पहली प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर प्रवास के दौरान जिलेवासियों को करीब साढ़े 600 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सेंट्रल लायब्रेरी, स्मार्ट सड़क, न्यू सर्किट हाउस, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों सहित 99.84 करोड़ की लागत से 142 कार्यों का लोकार्पण एवं 414.79 करोड़ की लागत से 225 कार्यों का भूमिपूजन किया। रायगढ़ से बिलासपुर पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम नूतन चौक में नगर निगम बिलासपुर द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत 06 करोड़ की लागत से तैयार किये गये तीन मंजिला और राज्य की प्रथम डिजिटल सेंट्रल लायब्रेरी का लोकार्पण किया। इसमें इन्क्यूबेशन सेंटर है। जहां युवाओं को अपने स्टार्ट अप को एक आयाम देने में मदद मिलेगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित आम सभा में 99.84 करोड़ की लागत से 142 कार्यों का लोकार्पण , 414.79 करोड़ रूपये की लागत से 225 कार्यों का भूमिपूजन इस प्रकार कुल 514.63 करोड़ की लागत से 367 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किये। भूमिपूजन में लोक निर्माण विभाग के 178.38 करोड़ रूपये की लागत से 38 कार्य, पीएमजीएसवाय के 49.06 करोड़ रूपये की लागत से 07 कार्य, जल संसाधन विभाग के 174.38 करोड़ रूपये की लागत के 07 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 5.56 करोड़ रूपये की लागत के 50 कार्य शामिल है। इसी प्रकार लोकार्पण कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 09.39 लाख की लागत के 04 कार्य, पीएचई के 2.02 करोड़ की लागत से 04 कार्य, एमएमजीएसवाय के 01.23 करोड़ की लागत से एक कार्य, जल संसाधन विभाग का 06.12 करोड़ की लागत से एक कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु के 51.41 करोड़ की लागत से 02 कार्य, नगर निगम बिलासपुर के 07.15 करोड़ की लागत से 05 कार्य, स्मार्ट सिटी बिलासपुर के 15.55 करोड़ की लागत से 06 कार्य शामिल है। इस दौरान सीएम बघेल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तारबाहर का निरीक्षण किया। गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की भांति सर्वसुविधायुक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा देने के उद्देष्य से तारबाहर उच्चतर माध्यमिक शाला का उन्नयन इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया है। इस स्कूल में पहिली से कक्षा बारहवीं तक की कक्षायें संचालित हो रही है। जिनमें 560 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। यहां माड्यूलर फर्नीचर, आधुनिक प्रयोगषाला, उत्कृष्ट ग्रंथालय, खेल संसाधन की पूरी सुविधा बच्चों को दी जा रही है। साथ ही उत्कृष्ट स्मार्ट क्लासेस से बच्चों को शिक्षा मिलेगी।इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुराने सर्किट हाऊस के समीप 06 करोड़ 59 लाख की लागत से बनाये गये नवीन विश्राम भवन एवं स्मार्ट सिटी योजना के तहत मिट्टी तेल गली सड़क का उन्नयन करते हुये लगभग 08 करोड़ में निर्मित स्मार्ट सड़क का लोकार्पण किया। जिसका नामकरण बिलासपुर के गौरव पद्मश्री स्व.पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी के नाम पर किया गया है। तत्पश्चात सीएम बघेल ने स्मार्ट सड़क के समीप ही राजेन्द्र नगर चौक में पद्मश्री स्व.पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण भी किया। इसके साथ ही सीएम बघेल द्वारा द्वारा अरपा नदी को पुनर्जीवन प्रदान करने के लिये 49.13 करोड़ की लागत से शिवघाट में एवं 48.98 करोड़ रूपये की लागत से पचरीघाट में निर्मित किये जाने वाले बैराजों का शिलान्यास किया गया। सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल कोरबा के लिये रवाना होंगे।