रायगढ़ को मिली चार सौ करोड़ की विकास योजना
रायगढ़ को मिली चार सौ करोड़ की विकास योजना
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ — नये वर्ष की शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिलेवासियों को 398.11 करोड़ रुपये की लागत के 152 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 117.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 46 कार्यों का लोकार्पण और 280.36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 106 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री बघेल इस मौके पर विभिन्न योजनान्तर्गत हितग्राहियों को 05.90 करोड़ रुपये की राशि की सामग्री वितरण किया। यहांँ उन्होंने जिलेवासियों को बड़ी सौगात देते हुये छाल और सरिया को तहसील बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को गुरू घासीदास मेडिकल कॉलेज का नाम दिया है। इसके अलावा जिले में प्रीमैट्रिक छात्रावास की घोषणा और लैलूंँगा में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड की सौगात दी है। इस अवसर पर कृषि मंत्री और रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, विधायक सारंगढ़ मती उत्तरी नानापट जांगड़े, विधायक लाखल सिंह सिदार , आईजी रतन लाल डांगी , कलेक्टर भीम सिंह , पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ द्वारा नवनिर्मित 22 करोड़ 40 लाख रुपये के 05 कार्य , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड रायगढ़ द्वारा निर्मित 07 करोड़ 93 लाख लागत की आवर्धन जल प्रदाय योजना , लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा बनाया गया 11 करोड़ 32 लाख रुपये लागत का एक सड़क निर्माण कार्य , लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा भवन निर्माण के 15 करोड़ 32 लाख रुपये लागत के दो कार्य , छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायगढ़ द्वारा कराये गये 07 कार्य लागत 38 करोड़ 36 लाख रुपये , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत पूर्ण किये गये 13 कार्य लागत 03 करोड़ 23 लाख रुपये , वन विभाग द्वारा भीमसेन से भकुर्रा वनग्राम निर्माण कार्य लागत 45 लाख रुपये।शिक्षा विभाग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन रायगढ़ के 03 कार्य लागत 01.05 करोड़ रुपये , किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली लागत 78 लाख रुपये , नगर पालिक निगम रायगढ़ के अंतर्गत 04 कार्य लागत 02 करोड़ 75 लाख रुपये, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 04 कार्य 10 करोड़ 02 लाख 83 हजार रुपये , जिला शहरी विकास अभिसरण रायगढ़ के 02 कार्य लागत 02 करोड़ रुपये , जिला कमाण्डेंट होमगॉर्ड के एक कार्य लागत 95 लाख रुपये और कृषि विभाग द्वारा बोईरदादर रायगढ़ में 01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गुणवत्ता गुणवत्ता प्रयोगशाला भवन शामिल है। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यो का भूमिपूजन किया उनमें लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ के अंतर्गत 06 कार्य लागत 40 करोड़ 53 लाख रुपये , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) परियोजना कार्यान्वयन इकाई क्रमांक 01 के 11 लागत 91 करोड़ 36 करोड़ लाख रुपये और परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 02 के 11 कार्य लागत 67 करोड़ 90 लाख रुपये , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना) के 05 कार्य लागत 07 करोड़ 23 लाख रुपये , लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के 04 सड़क कार्य लागत 16 करोड़ 78 लाख रुपये और लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के 05 भवन कार्य की लागत 06 करोड़ 83 लाख रुपये , जल संसाधन संभाग धरमजयगढ़ के 05 कार्य लागत 10 करोड़ 02 लाख रुपये।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 06 कार्य लागत 01 करोड़ 18 लाख रुपये , वन विभाग रायगढ़ के 04 कार्य लागत 94 लाख रुपये, धरमजयगढ़ वनमंडल के 25 कार्य लागत 08 करोड़ 86 लाख रुपये, शिक्षा विभाग रायगढ़ के 02 कार्य लागत 02 करोड़ 20 लाख रुपये , किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली विकास कार्य लागत 78 लाख रुपये, नगर पालिक निगम रायगढ़ के 05 कार्य लागत 02 करोड़ 41 लाख रुपये , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 05 कार्य लागत 02 करोड़ 33 लाख रुपये , आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग रायगढ़ के 09 कार्य लागत 15 करोड़ 30 लाख रुपये , उच्च शिक्षा विभाग के तहत शासकीय महाविद्यालय खरसिया में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य और रायगढ़ में महाविद्यालय भवन निर्माण लागत 05 करोड़ 48 लाख रुपये शामिल हैं।
About The Author



Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.