अपेक्स बैंक की 3 नई शाखाएं जगदलपुर बिलासपुर एवं अंबिकापुर में खोलने हेतु वार्षिक आमसभा में प्रस्ताव पारित : लैलुगा तथा कुनकुरी में नवीन शाखा खोलने के लिए प्रस्ताव रिजर्व बैंक प्रेषित
अपेक्स बैंक की 3 नई शाखाएं जगदलपुर बिलासपुर एवं अंबिकापुर में खोलने हेतु वार्षिक आमसभा में प्रस्ताव पारित
लैलुगा तथा कुनकुरी में नवीन शाखा खोलने के लिए प्रस्ताव रिजर्व बैंक प्रेषित
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 दिसंबर 2020
नवा रायपुरः- छ गढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक] की 21वीं वार्षिक आमसभा दिनांक 26-12-2020 को आयोजित हुआ। बैजनाथ चन्द्राकर ने बैंक की वित्तीय स्थिति प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैंक की अंशपूंजी 151 करोड़] अमानतें 6099 करोड़! ऋण एवं अग्रिम 2465 करोड़ एवं कार्यशील पंजी 7911 करोड़ है। वर्ष 2019820 के दौरान अंशपूंजी में 2-31 करोड़] रिजर्व फंड में 11-75 करोड़ा अमानतों में 221 करोड़ा एवं कार्यशील पंजी में 506 करोड़ की वृद्वि की है। इस वर्ष बैंक ने 25 करोड़ का लाभार्जन किया है। आमसभा ने बैंक कर्मचारियों की लंबित मांग एक्सग्रेसिया को पंजीयक से सहमति प्राप्त कर वितरित करने का संकल्प पारित किया है। बैंक की नवीन शाखाएं-जगदलपुर) बिलासपुर एवं अंबिकापुर में खोलने का निर्णय लिया। श्री चन्द्राकर ने बताया कि लैलुगा एवं कुनकुरी में नवीन शाखा खोलने हेतु नाबार्ड के माध्यम से रिजर्व बैंक में प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बधेल के नेतृत्व में करोना के विपरित परिस्थतियों के बावजूद निरन्तर विकास कर रहा है। प्रदेश की गरीब जनता एवं किसानों के लिए सहकारिता के जरिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना] गोधन न्याय
योजना] समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं ब्याज मुक्त कृषि ऋण संचालित है।
बैठक में चालू धान उपार्जन की समीक्षा की गई। श्री चन्द्राकर ने धान खरीदी की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि इस साल 2310 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 89 लाख मेण्टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में कुल 2152454 पंजीकृत किसान है। 24-12-2020 की स्थिति में 1061220 किसानों द्वारा 40 लाख मेण्टन की खरीदी किया जा चूका है। लक्ष्य का 45 प्रतिशत धान खरीदी हो चूका है। धान की विक्रय राशि 7500 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। आमसभा की बैठक में आवास संघ से प्रतिनिधि एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा) अपर पंजीयक एच0के0नागदेव] विपणन संध से प्रतिनिधि एवं सचिव यू0बी0एस0राठिया] जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर सीईओ एस0के0जोशी] जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग से सीईओ पंकज सोढ़ी) जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव सीईओ एस0के0वर्मा भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी कल्याण समिति से प्रतिनिधि कुंजाम जी]नागरिक सहकारी बैंक रायपुर से प्रतिनिधि आर0के0ठाकुर] लक्ष्मी महिला नागरिक बैंक के प्रतिनिधि मनजीत सिंह हुरा]अपेक्स बैंक कर्मचारी साख समिति से प्रतिनिधि अजय भगत एवं बैंक के अंशधारी सदस्य संस्थाओं की उपस्थिति रहीं।