बढ़व संगवारी द्वारा बच्चों का कैरियर मार्गदर्शन
भुवन वर्मा, 15 सितंबर 2019
रायपुर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा समाज की अकादमिक संस्था ‘बढ़व संगवारी के संस्थापक डॉ मीरा बघेल व सदस्यों द्वारा गत शनिवार को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला सारागांव के बच्चों के लिए कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के कैरियर विशेषज्ञ नागेश बंछोर द्वारा बच्चो का साइकोमेट्रिक टेस्ट लेकर उनके व्यक्तित्व विकास के लिए मार्गदर्शन दिया गया। डॉ, मीरा बघेल ने बच्चों को बताया कि वे किस किस तरीके से परीक्षा की। तैयारी कर सकते हैं।रिटायर्ड प्रोफेसर शिव वर्मा ने कक्षा10 वी के बाद विषय चयन कैसे करें और12वी के बाद आगे पढ़ाई के लिए कौन कौन से विषय होते हैं तथा उनकी पढ़ाई कहां कहां की जा सकती है इसकी विस्तार से जानकारी दी। विशेषज्ञ के रूप में नोहर सिंह टिकरिहा, पदमा वर्मा,रामेश्वरी वर्मा और अशोक धुरन्धर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। अंत मे बच्चों के सवालों का यथोचित जवाब देकर उनके प्रश्नों का समाधान किया गया।