मंतुराम पवार व नान भ्रष्टाचार के विरोध में पुतला दहन किया गया – ब्लॉक कमेटी सदस्यों द्वारा

भुवन वर्मा, 16 सितंबर 2019
खरोरा : – आज खरोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष – देवब्रत नायक के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी का प्रदेश के अंतागढ़ उपचुनाव में हुई लोकतंत्र की हत्या मामले में मंतुराम पवार और नान भ्रष्टाचार मामले में शिवशंकर भट्ट के बयान में डॉ रमन सिंह और अजीत जोगी का नाम आने से स्पष्ट हो गया है कि उक्त दोनों मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की संलिप्तता के विरोध में दोनो पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी व रमन सिंग का पुतला दहन किया गया जिसमें देव्ररथ नायक – ब्लाक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष – अश्वनी वर्मा , प्रदेश महासचिव – बबलू भाटिया , नगर पंचायत अध्यक्ष – अरविंद देवांगन , प्रार्षद – सुरेन्द्र गिलहरे नीलेश चंद्रवंशी , जनपद – मुकेश भारद्वाज उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति – खुबी डहरिया , एन एस यू आई अध्यक्ष – सुशील जांगड़े , अनुसूचित जाति महासचिव – सुधीर बांधे , अनुसूचित जाति ब्लाक अध्यक्ष – ओमप्रकाश कोसरिया , सरपंच – जितेंद्र चंद्राकर , उपसरपंच – टोकेंद्र गायकवार्ड , प्रार्षद – संत नवरंगे , युवा नेता – रेशम वर्मा , मुकेश साहू , युवा नेता – कमलेश रात्रे , सुमीत मार्कण्डेय , राकेश बघेल , सतीश पटेल , तरुण टंडन भावेंद्र चतुर्वेदी ओमप्रकाश मनहरे , महेंद्र चतुर्वेदी व देवेश मनहरे उपस्थित रहे ।

About The Author
