पुरी शंकराचार्य जी की राष्ट्ररक्षा अभियान यात्रा कल से
पुरी शंकराचार्य जी की राष्ट्ररक्षा अभियान यात्रा कल से
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 दिसंबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जगन्नाथपुरी – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज प्रतिवर्ष चातुर्मास्य महोत्सव के पश्चात सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ एवं राष्ट्ररक्षा अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण देश एवं नेपाल आदि के प्रवास पर रहते हैं। कोरोना महामारी के विभिषिका काल में यह यात्रा कार्यक्रम स्थगित रहा है । राष्ट्र रक्षा अभियान का कार्यक्रम कल 16 दिसम्बर से पुन: प्रारम्भ हो रहा है। पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पुरी शंकराचार्य महाभाग कल पुरी से प्रस्थान कर प्रयागराज पहुंँचेंगे, तीर्थराज प्रयाग में झूंँसी स्थित शिवगंगा आश्रम में 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक प्रवास रहेगा। उसके बाद 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक उज्जैन मध्यप्रदेश, तत्पश्चात 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक इन्दौर मध्यप्रदेश , फिर 29 एवं 30 दिसम्बर न्यू दिल्ली , 31 दिसम्बर से 08 जनवरी होशियारपुर (पंजाब) , 09 एवं 10 दिसम्बर पुनः न्यू दिल्ली , 11 जनवरी कोलकाता और 12 जनवरी से 15 जनवरी तक गंगासागर तीर्थ , बंगाल प्रवास पश्चात 16 जनवरी 2021 को पुनः श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी ओडिशा वापस पहुंँचेंगे। इस कार्यक्रम के अनुसार सनातनी श्रद्धालु भक्तवृंद अपने अपने क्षेत्रों में प्रवचन श्रवण, दिव्य दर्शन, संगोष्ठी, सत्संग में सम्मिलित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।