योगा में चंचला पटेल और डाँस में विभू अग्रवाल सम्मानित

0
IMG-20201214-WA0065

योगा में चंचला पटेल और डाँस में विभू अग्रवाल सम्मानित

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 दिसंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायगढ़ –दिव्यांगजनों के लिये शांति धाम फाउंडेशन झूम इंडिया भुनेश्वर अवार्ड सेरिमनी ऑनलाइन कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंग के मुख्य आतिथ्य एवं रामाचंद्रनरु तेजावत, (आईएएस, आर टी डी ), पूर्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी इज प्रेसिडेंट ऑफ तेलंगाना गवर्नमेंट न्यू दिल्ली की पर्सन ऑफ शांति धाम फाउंडेशन , श्रीमती शकुंतला डी दिल्ली( आईएएस )सेकेंडरी डिपार्टमेंट ऑफ एमपवायरमेंट एंड पर्सनल विथा डिसेबिलिटी गवर्नमेंट आफ इंडिया न्यू दिल्ली शांति धाम फाउंडेशन की गरिमामयी उपस्थिति मे विशेष बच्चों का ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम निकला। यह प्रक्रिया कई महीनों से चलता रहा जिसमें अलग अलग राज्यों से 266 लोग भाग लिये। तीसरी प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद चंचला पटेल को योगा में और विभू अग्रवाल को डाँस में प्रथम स्थान मिला। यह अवार्ड सर्टिफिकेट इन विजेताओं को जेएसपीएल कंपनी हेड दिनेश सरोगी के हाथों मिला। उन्होंने सर्टिफिकेट देते हुये इन दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के प्रभारी शिशिर तरफदार भी अपने टीम के साथ उपस्थित थे।
गौरतलब है कि रायगढ़ के विशेष बच्चों में विभु अग्रवाल इसके पहले भी कई जगह डाँस में विजेता घोषित होकर मम्मी पापा , शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शहर का नाम रोशन कर चुके हैं। डाँस के क्षेत्र में इन्होंने अपनी अलग ही पहचान बना ली है। इसी कड़ी में शांति धाम फाउंडेंशन में योगा स्टार अवार्ड प्राप्त करने वाली आशा द होप की विशेष शिक्षिका एक पैर से दिव्यांग चंचला पटेल ऐसे विशेष बच्चों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ स्वयं भी डांस और योगा में अनेकों जगह विजेता घोषित हुई हैं। इसके अलावा चंचला पटेल ने रायगढ़ में अपनी नकली पैर लगाकर पहाड़ चढ़ने का अभी वर्तमान में छोटा सा रिकार्ड बना चुकी है। ये विशेष बच्चों को प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा में जोड़ने की काम कर रही हैं। गत दिवस इन्हें विश्व संवाद परिषद महिला सशक्तिकरण सम्मान से भी नवाजा गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *