दिव्यांग छात्रा की फीस सोशल वर्कर सीमा वर्मा ने जमा की
भुवन वर्मा, बिलासपुर 13 सितंबर 2019
बिलासपुर। समाजसेविका सीमा वर्मा ने दिव्यांग छात्रा की ट्यूशन फीस कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर जमा कर दी है। उस वक्त दिव्यांग छात्रा धनेश्वरी भी वहां मौजूद थी। सोमवार को जनदर्शन में फीस की समस्या लेकर पहुंची दिव्यांग छात्रा की गुहार अनसुनी करते हुए अफसरों ने उसका प्रकरण समाज कल्याण विभाग को प्रेषित कर दिया था। समाज सेविका ने दिव्यांग छात्रा से मुलाकात कर उसकी समस्या जानी और फीस जमा कर दी। सीमा ने बताया कि उसे मामला जानकारी में आते ही दिव्यांग छात्रा से मुलाकात की और उसे बुधवार को कॉलेज में पहुंचने को कहा था। वह पहले से ही आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्र-छात्राओं के स्कूल व कॉलेज की फीस जमा करती रही हैं। पहले वे खुद सिर्फ एक रुपए चंदा कर गरीब बच्चों की फीस जमा करती थीं लेकिन धीरे-धीरे लोग उसके पास खुद आकर अब इस सामाजिक काम में सहयोग देने लगे हैं। दिव्यांग छात्रा धनेश्वरी मरावी नर्मदा नगर स्थित महामाया एक्सीलेंसी कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है। बुधवार को महामाया एक्सीलेंसी कॉलेज में दिव्यांग छात्रा को लेकर वहां उसने कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर ट्यूशन फीस जमा कर दी।