सुशील मोदी राज्यसभा सदश्य के लिये निर्विरोध निर्वाचित घोषित

0

सुशील मोदी राज्यसभा सदश्य लिये निर्विरोध निर्वाचित घोषित

भुवन वर्मा बिलासपुर 8 दिसंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

पटना – बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट के उपचुनाव में नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि पर सोमवार को उच्च सदन के लिये निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। राजग प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी के निर्विरोध विजयी होने की घोषणा करने के बाद पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा।मुख्यमंत्री ने सुशील को राज्यसभा के लिये निर्विरोध चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणुदेवी, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित बिहार सरकार के मंत्री, विधायक, विधान पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

विपक्ष ने नही उतारा प्रत्याशी

बिहार में राज्यसभा चुनाव का सियासी गणित एनडीए के पक्ष में था। एनडीए को 126 विधायकों का समर्थन हासिल है जबकि महागठबंधन के साथ 110 विधायक और सात अन्य हैं। यही वजह रही कि आरजेडी के प्रस्ताव को एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने स्वीकार नहीं किया था। चिराग पासवान ने इसलिये अपनी मांँ को राज्यसभा चुनाव में उतारने से पीछे हटे क्योंकि उन्हें पता था विपक्ष के सारे वोट एकजुट होने के बाद भी उनकी सीट नहीं निकल पायेगी। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे श्यामनंदन प्रसाद का नामांकन प्रस्तावकों की सूची / हस्ताक्षर संलग्न नही होने से अवैध घोषित कर दिया गया , ऐसे में सुशील मोदी अकेले प्रत्याशी थे, जिसके चलते उनका राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया। सुशील कुमार ने राज्यसभा के लिये अपने निर्विरोध निर्वाचन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अपनी पार्टी भाजपा, विपक्षी दलों और उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किये थे।

प्रमुखता से उठायेंगे बिहार मुद्दे

सुशील कुमार मोदी कहा कि राज्यसभा में वे जहांँ बिहार के मुद्दों को प्रमुखता से उठायेंगे , वहीं केंद्र सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालयों से बिहार को अधिक से अधिक मदद दिलाने की कोशिश भी करते रहेंगे। उन्होंने निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त करने के लिये विपक्ष का आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि अब पार्टी ने उन्हें देश के उच्च सदन राज्यसभा में भेजकर बिहारवासियों की सेवा करने का अवसर दिया है। वे हर क्षण पार्टी तथा बिहार की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

रिकॉर्ड चारों सदन के सदस्य

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार भाजपा से कोई भी नेता अभी तक चारों सदन का सदस्य नहीं बने हैं। इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं। वहीं विधानसभा, लोकसभा और फिर विधान परिषद के बाद अब सुशील मोदी राज्यसभा सदस्य होंगे। वे बिहार के ऐसे तीसरे नेता बन गये हैं जो चारों सदनों के सदस्य रहे। इसके साथ बिहार बीजेपी के इतिहास में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पहले ऐसे नेता होंगे, जिन्हें चारों सदनों का सदस्य होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed