दिव्यांगजन विशेष होते हैं — कलेक्टर भीमसिंह
दिव्यांगजन विशेष होते हैं — कलेक्टर भीमसिंह
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 दिसंबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ — दिव्यांगजन बहुत विशेष होते है, शारीरिक कमियों के बावजूद जीवन जीने का उनका जज्बा हमें काफी कुछ सिखाता है। अनेक दिव्यांगजनों ने सफलता की राह में अपनी तकलीफों को आड़े आने नहीं दिया और जीवन के सभी क्षेत्रों में ऊंँचा मुकाम हासिल किया है। उन्हें आवश्यकता होती है हमारे सहयोग की जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े।
उक्त बातें अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर समाज कल्याण विभाग और आशा द होप के सौजन्य से घरौंदा में हुये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुये कलेक्टर भीमसिंह ने कही। उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन स्तर में सुधार लाना है इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को रायगढ़ जिले में भी क्रियान्वित करेंगे। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के लिये कहा। जिसमें समाज कल्याण विभाग के साथ अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ दिव्यांगजन ले सके। उन्होंने पूरे जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर दिव्यांगजनों के लिये कैंप आयोजित कर उन्हें सहायक उपकरणों व उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करने के लिये कहा। साथ ही दिव्यांगजनों के लिये कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं में मूलभुत सुविधाओं के विस्तार को भी कार्ययोजना में शामिल करने के लिये कहा। इस कार्यक्रम में दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन येाजना के तहत जगत बेहरा-धरमजयगढ़, विकास कुर्रे-सारंगढ़ तथा विजेन्द्र कुमार-सारंगढ़ को पचास- पचास हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी। वहीं पाँच दिव्यांग बच्चों को यूडीआईडी कार्ड प्रदान किया जिसमें राधिका सिदार- ग्राम-पंचायत बरलिया दनौट, लक्ष्मण लाल बंजारे-पंडरीपानी पूर्व, गौरी राठिया-संबलपुरी, जयप्रकाश राठिया-संबलपुरी, अनिल राठिया-संबलपुरी शामिल है। कलेक्टर ने इस मौके पर दिव्यांगों के लिये कार्य करने वाले बच्चो तथा व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें बच्चों में विभू अग्रवाल एवं आशा द होप की विशेष शिक्षिका कुमारी चंचला पटेल को सम्मान मिला। गौरतलब है कि विभू अग्रवाल पिता प्रवीण अग्रवाल निवासी महात्मा गांधी रोड रायगढ़ जिनको बचपन से ही डाँस का शौक है। इसके अलावा बैडमिंटन खेलने , कैशियो बजाने में भी इनकी रूचि है। इनको आगे बढ़ाने में इनके परिवार , दोस्तों के अलावा विशेष शिक्षिका चंचला पटेल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वहीं चंचला पटेल दिव्यांगता को दरकिनार करती हुई आशा द होप में नृत्य एवं कई क्षेत्रों में विशेष शिक्षिका का दायित्व निभा रही हैं। इनके अलावा सीतेश मणी त्रिपाठी, रितेश गुप्ता , वृन्दावन दास, श्रीमती ममता साह, श्रीमती जस्सी फिलिप, श्रीमती ज्योत्स्नामयी देव, श्रीमती शांति ठाकुर, श्रीमती हीरा देवी निराला, नरेश साव, वेदप्रकाश साव, संदीप कुमार यादव, प्रवीण अग्रवाल, श्रीमती सालिनी अग्रवाल, विक्रम पण्डा, मोहन आदित्य, ज्योतिष यादव, सनत सेठ, विजय यादव, मनोहर नन्दा , मिथिलेश , रविन्द्र कुमार , झाड़ूराम , ढेलवा भी सम्मानित हुये। इस अवसर पर हर्ष चैनल के डायरेक्टर सुशील मित्तल भी उपस्थित रहे।