दल्लीराजहरा में विकास को लेकर जनाक्रोश : विकास से कोसो दूर अभी भी बालोद जिला

0

दल्लीराजहरा में विकास को लेकर जनाक्रोश : विकास से कोसो दूर अभी भी बालोद जिला

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 नवम्बर 2020

दल्लीराजहरा ।छत्तीसगढ़ के बालोद जिला स्थित लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा , जहां से लौह खदान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर SAIL द्वारा क्रय किया जाता है , आज वो नगर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है ।
जिले को सबसे ज़्यादा खनिज न्यास प्रदाय करने वाले नगर को पहले जिला मुख्यालय के रूप में स्थापित करने की कवायद की तो गयी पर मुख्यालय बालोद को बनाया गया ।इसी तरह दुग्ध सैन्यन्त्र और CISF कैम्प भी स्थानांतरित कर दिया गया ।

केंद्रीय विद्यालय को ले कर स्थिति :
दल्लीराजहरा । दशकों बाद केंद्र की सबसे बड़ी योजना “केंद्रीय विद्यालय” की सौगात नगर को मिली थी , जिसके लिए कारण दल्ली में 8 एकड़ जमीन चिन्हांकित कर प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था , पर 4 वर्षों से ये तैयारियां सिर्फ कागजों तक सीमित रह गयी है ।
अब एकाएक केंद्रीय विद्यालय को अन्यत्र स्थापित करने की खबरों से नगर के लोगों में , जनप्रतिनिधियों में रोष का माहौल है ।

सांसद ने क्या कहा :
हालांकि क्षेत्रीय सांसद श्री मोहन मंडावी के अनुसार योजना में नगरीय प्रशासन द्वारा चयनित ज़मीन पर विद्यालय स्थापित करने की बात की गई ।

वर्तमान स्थिति :
मसले में राजनीति कर अन्यत्र लेजाने की खबरों से अब दबी जुबान में लोग एक बड़े जनांदोलन की बात करने लगे हैं ।

जनता के विचार :
केंद्रीय विद्यालय नगर के लिए एक अमृत साबित होगी जिससे नगर के लोगों को रोजगार मिलेगा और छात्र बाहर से आएंगे , जिससे नगर दोबारा जीवन्त हो उठेगा। अतः अपने भविष्य और नगर की चिंता लोगों को सताने लगी है , जिस वजह से सारा विवाद उठा है ।

प्रतिनिधि-भूपेन्द्र श्रीवास
दल्लीराजहरा की रिपोर्ट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *