प्रधानमंत्री ने रखी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला
प्रधानमंत्री ने रखी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला
भुवन वर्मा बिलासपुर 22 नवम्बर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली – गोपाष्टमी के पावन अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी। विंध्यक्षेत्र के जनपद मिजार्पुर और सोनभद्र में 2,995 राजस्व ग्रामों की 42 लाख आबादी को फायदा पहुंँचाने वाली 5,555 करोड़ से भी ज्यादा लागत की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के जरिये पेयजल की सप्लाई शुरू होगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने आनलाइन संबोधित करते हुये कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है जिसे आजादी के बाद दशकों तक उपेक्षित रखा गया था, इस क्षेत्र की सबसे अधिक उपेक्षा की गई। विंध्याचल हो या बुंदेलखंड – बहुत सारे संसाधन होने के बावजूद ये क्षेत्र कमियों के क्षेत्र बन गये थे। कई नदियांँ होने के बावजूद इन क्षेत्रों को सबसे प्यासा और सूखा प्रभावित क्षेत्रों के रूप में जाना जाता था। इतने सारे लोगों को यहांँ से पलायन करने के लिये मजबूर किया गया। ‘हर घर जल’ योजना का एक वर्ष पूरा हो गया है। ढ़ाई करोड़ से अधिक परिवारों ने अपने घरों में नलों के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की सुविधा लेना शुरू कर दिया है। आज शुरू हुई परियोजनाओं को आगे और गति मिलेगी। आने वाले समय में जब यहांँ के तीन हजार गांँवों तक पाइप से पानी पहुंँचेगा तो 40 लाख से भी ज्यादा लोगों का जीवन बदल जायेगा। इससे यूपी के, देश के हर घर तक जल पहुंँचाने के संकल्प को भी ताकत मिलेगी। घरो घर शुद्ध पानी मिलने से स्वास्थ्य सुधरेगा , शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होगा। गंदे पानी से होने वाली हैजा , टायफाइड जैसी अनेकों बीमारियों में कमी आयेगी। हर घर जल पहुंचाने के अभियान को अब एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है। इस दौरान देश में 02 करोड़ 60 लाख से ज्यादा परिवारों को उनके घरों में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंँचाने का इंतजाम किया गया है ,इसमें लाखों परिवार उत्तरप्रदेश के भी हैं। सरकार आपकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान कर रही है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य कार्यक्रम स्थल सोनभद्र जिले के विकास खंड चतरा की ग्राम पंचायत करमांव में शामिल हुये। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 वर्षों में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं को केवल विंध्यक्षेत्र के 398 गांँवों में ही लागू किया गया था। आज हम यहांँ क्षेत्र के 3000 से अधिक गांवों में ऐसी परियोजनाओं को आगे ले जा रहे हैं। इस आयोजन के दौरान सीएम योगी ने सरकार की प्राथमिकता भी गिनायी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार मिजार्पुर में 09 और सोनभद्र में 14 परियोजना शुरू करने जा रही है जिससे 41 लाख से ज्यादा ग्रामीणों को हर घर नल योजना की सौगात मिलेगी। इस पेयजल परियोजना को दो साल में पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इन सभी गांवों में ग्राम जल और स्वच्छता समितियों व जल समितियों का गठन किया गया है, जिनके संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।