नगर विधायक शैलेष पांडेय सदर बाजार ,गोल बाजार, सराफा बाजार का धनतेरस के अवसर पर किये निरीक्षण

1
IMG-20201113-WA0007

नगर विधायक शैलेष पांडेय सदर बाजार ,गोल बाजार, सराफा बाजार का धनतेरस के अवसर पर किये निरीक्षण

बिलासपुर । नगर विधायक शैलेष पांडेय सदर बाजार ,गोल बाजार सराफा बाजार का धनतेरस के अवसर पर निरीक्षण किया । व्यापारी बंधुओं से मिलकर उनका सुख-दुख जाना साथ ही साथ पुलिस द्वारा प्रशासन द्वारा जो धनतेरस और दीवाली के अवसर पर व्यवस्था की गई उस व्यवस्था का भी जायजा लिये । शुभकामनाओं के साथ सब का हल चाल जाना जिसमें छोटे-छोटे कुछ व्यापारियों ने पुलिस की व्यवस्था पर अपनी नाराजगी जताई और अच्छी व्यवस्था के लिए व्यापारी बंधुओं ने मांग की। दिया ,फल- फूल, इलेक्ट्रॉनिक बाजार,सराफा सहित सभी कारोबारियों से कुशल क्षेम जाना इस अवसर पर विधायक बिलासपुर के साथ गोल बाजार के क्षेत्र के पार्षद एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव, विनय शुक्ला , सुरेश दुबे , रिंकू छाबड़ा रामा बघेल , शैलेंद्र जयसवाल , बंटी बंटी गुप्ता अंकुश शाश्वत सहित अनेक साथी उपस्थित थे।

About The Author

1 thought on “नगर विधायक शैलेष पांडेय सदर बाजार ,गोल बाजार, सराफा बाजार का धनतेरस के अवसर पर किये निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *