नगर विधायक शैलेष पांडेय सदर बाजार ,गोल बाजार, सराफा बाजार का धनतेरस के अवसर पर किये निरीक्षण
नगर विधायक शैलेष पांडेय सदर बाजार ,गोल बाजार, सराफा बाजार का धनतेरस के अवसर पर किये निरीक्षण
बिलासपुर । नगर विधायक शैलेष पांडेय सदर बाजार ,गोल बाजार सराफा बाजार का धनतेरस के अवसर पर निरीक्षण किया । व्यापारी बंधुओं से मिलकर उनका सुख-दुख जाना साथ ही साथ पुलिस द्वारा प्रशासन द्वारा जो धनतेरस और दीवाली के अवसर पर व्यवस्था की गई उस व्यवस्था का भी जायजा लिये । शुभकामनाओं के साथ सब का हल चाल जाना जिसमें छोटे-छोटे कुछ व्यापारियों ने पुलिस की व्यवस्था पर अपनी नाराजगी जताई और अच्छी व्यवस्था के लिए व्यापारी बंधुओं ने मांग की। दिया ,फल- फूल, इलेक्ट्रॉनिक बाजार,सराफा सहित सभी कारोबारियों से कुशल क्षेम जाना इस अवसर पर विधायक बिलासपुर के साथ गोल बाजार के क्षेत्र के पार्षद एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव, विनय शुक्ला , सुरेश दुबे , रिंकू छाबड़ा रामा बघेल , शैलेंद्र जयसवाल , बंटी बंटी गुप्ता अंकुश शाश्वत सहित अनेक साथी उपस्थित थे।
Where gamers unite – join the best online gaming community Lucky cola