नवनिर्वाचित मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे अर्जुन तिवारी व श्याम कश्यप के दफ्तर
नवनिर्वाचित मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे अर्जुन तिवारी व श्याम कश्यप के दफ्तर
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 नवम्बर 2020
बिलासपुर । बहुत चर्चित उपचुनाव मरवाही से एतिहासिक मत प्राप्त कर चुनाव जितने वाले नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर के.के. ध्रुव आज रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एवं अन्य नेताओ से मुलाक़ात कर बिलासपुर रुक कर उन्होंने उन नेताओ को धन्यवाद ज्ञापित करने से नहीं भूले जिन नेताओ ने मरवाही उप चुनाव में डॉक्टर के.के. ध्रुव को जिताने में अहम भूमिका निभाई ।।
इसी क्रम में वे प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महामंत्री एवं गौरेल्ला ब्लॉक के चुनाव प्रभारी रहे अर्जुन तिवारी एवं ज़िला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष श्याम कश्यप के कार्यालय पहुँच कर सौजन्य भेंट किए साथ ही चुनाव में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए ।
इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी मरवाही के अध्यक्ष मनोज गुप्ता , अशोक दूबे , राकेश शर्मा ,शिशिर कश्यप , राजेश जुनेजा ,चंदन अग्रवाल ,जयप्रकाश मित्तल , रघु कश्यप आदि लोग बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
Think fast, act faster Strategy games to challenge your skills Lucky cola