मुख्यमंत्री भूपेश कल करेंगे 23 नये तहसीलों का शुभारंभ
मुख्यमंत्री भूपेश कल करेंगे 23 नये तहसीलों का शुभारंभ
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 नवम्बर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में 23 नये तहसील बन गये हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इन नये तहसीलों का प्रकाशन राजपत्र में भी हो गया है। इसी के साथ ही प्रदेश के 23 नये तहसीलों का शुभारंभ कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जायेगा। नये नये बने तहसीलों मेंं रायपुर जिला से खरोरा , गोबरा नवापारा। धमतरी जिला से भखारा। दुर्ग जिला से बोरी , भिलाई -3 , राजनांदगांव से गंडई , बालोद से अर्जुंदा , बिलासपुर जिला से सकरी , रतनपुर बेलगहना। मुंगेली जिला से लालपुर थाना , सारागांँव। जांँजगीर-चांँपा जिला से बम्हनीडीह , बाराद्वार। कोरबा जिला से दर्री , हरदीबाजार। सरगुजा जिला से दरिमा , रामचंद्रपुर। बलरामपुर रामानुजगंज जिला से सामरी। कोरिया जिला से केल्हारी। सूरजपुर जिला से लटोरी। जशपुर जिला से सन्ना । सुकमा जिला से गाजीरास का नाम शामिल है।
Play Smarter, Win Bigger – Your Time is Now Lucky cola