बिलासपुर अरपा नदी में रेत की अवैध खुदाई कर निकासी जोरों पर जारी: प्रशासन की मौन सहमति
बिलासपुर अरपा नदी में रेत की अवैध खुदाई कर निकासी जोरों पर जारी: प्रशासन की मौन सहमति
भुवन वर्मा बिलासपुर 9 नवम्बर 2020
बिलासपुर । अरपा नदी में रेत की खुदाई कर निकासी जोरों पर जारी है। वैध- अवैध ट्रैक्टरों का प्रतिदिन सुबह से देर रात तक अरपा किनारे से बिलासपुर सिंदरी तक मेला लगा होता है । यह नजारा आप कभी भी देख सकते हैं ,खासकर सेंदरी साईड का अदभुत रेत ट्रेक्टर मेला बरबस आपको आकर्षित करेगा ।
प्रशासनिक अधिकारियों के नाक के नीचे अरपा को छलनी करने का कार्य जोरों पर है । रोज हजारों ट्रैक्टर हाईवा कुछ वैध साथ मे अवैध रेत निकासी के साथ अरपा को छलनी करने 24 घंटे निरंतर जारी है ।
पानी की धारा के बीच से भी निकासी निरंतर जोरो से जारी है ।
अवैध व वैध का जांच करने वालो का पता नही चलता ।।
अंतह सलिला को छलनी का खेल जोरो पर है । ये नजारा आप अरपा के किनारे कहि भी देख सकते हैं ।
प्रशासनिक अधिकारी व जवाब दार मौन साधे हुये है ।
फिर हाल अरपा मईया में रेत का लूट का खेल जोरो हैं ।
वहीं जोन्धरा आसपास के गांव में अवैध रूप से निकासी का खेल भी जारी है । रात में अधिक से अधिक निकालने के चक्कर में गत दिवस 6 किमी दूरी स्थित ग्राम परसोड़ी में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से उसके ड्राइवर की दबने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अवैध रेत अरपा के आस पास केे अलावा शिवनाथ नदी कुकुरदी कला में लंबे समय से गांव के कुछ बाहुबलियों द्वारा पूरी रात निकाल कर अवैध 800 से ₹1000 में बेचा जा रहा है । इसके चलते आस-पास के गांव में ट्रैक्टर से लेकर रात तक और और सुबह तक अवैध खनन जारी है ।
About The Author





Victory Awaits – Will You Answer the Call? Lucky cola
Every Click Brings You Closer to Glory. Lucky Cola