छत्तीसगढ़ नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे तोरला-अभनपुर

1
IMG-20201108-WA0063

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे तोरला

भुवन वर्मा बिलासपुर 8 नवम्बर 2020

अभनपुर । मृतक किसान के परिवार को दी सांत्वना राशि, अधिकारियो को दिये सहानुभूति पूर्वक कार्य करते हुए हर संभव मदद करने के निर्देश
किसान परिवार के लिए 25 लाख मुआवजा देने की मांग. नकली बीज व खाद कंपनी के खिलाफ विधानसभा मे मुद्दा उठाने की कही बात
नवापारा राजिम :- अभनपुर के ग्राम तोरला मे एक किसान द्वारा खेत मे जाकर आत्महत्या कर लेने के मामले को लेकर अब प्रदेश के बड़े नेता भी गंभीरता दिखा रहे है. जिसके तहत शनिवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, पूर्व अपैक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज, किसान मोर्चा के युधिष्ठिर चंद्राकर,प्रदेश मंत्री गौरीशंकर श्रीवास, रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष गुलाब टिकरिहा, अनिमेष कश्यप, तनु मिश्रा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अभनपुर के ग्राम तोरला पहुंचे . उन्होंने गाँव के खेत मे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान प्रकाश तारक के घर जाकर उनके शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करते हुए उन्हें ढाढस बंधाया और पार्टी की ओर से सांत्वना राशि 21 हजार रूपए परिवार को सौंपा . नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने मृतक के बड़े भाई रामनाथ तारक, मृतक की पत्नी व उसके बच्चों से बातचीत की उनसे जानकारी जुटाई. और उन्हें आश्वस्त किया की वे बिलकुल भी हिम्मत ना हारे. प्रदेश के किसानों की चिंता करने वाली भाजपा सरकार उनके साथ है. किसान प्रकाश की मौत पर राज्य सरकार और क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू को आड़े हाथों लेते हुए प्रकाश के परिजनों को 25 लाख रूपए की मुआवजा राशि और एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की . उन्होंने किसान की मौत से जुड़े पहलुओं को लेकर इस मुद्दे को गंभीरता के साथ विधानसभा मे उठाने की बात कही.उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम निर्भय साहू को मृतक के परिजन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान व शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने मृतक के प्रति सहानुभूति जताते हुए हर संभव आर्थिक सहयोग व मदद भी प्रदान करने को कहा. उन्होने क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू द्वारा मृतक किसान के बारे मे दिये बयान के समबन्ध मे कहाकि विधायक जी आप स्थानीय है, मृतक परिवार का सहयोग कीजिये. किसान की आर्थिक स्थिति सहित उनके घर का हाल देखिए और उन्हें सहयोग प्रदान कीजिये. पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहाकि प्रदेश मे एक के बाद एक किसानों की हो रही मौत प्रदेश सरकार की विफलता को दर्शाती है. युवा नेता किशोर देवांगन ने कहाकि प्रदेश मे नकली बीज व कीटनाशकों के धड़ल्ले से बिक्री के चलते लगातार किसानों को फसल बर्बादी और अपने जान से हाथ धोना पड़ रहा है, प्रदेश सरकार तत्काल ऐसे कीटनाशक दवाई कंपनीयों के खिलाफ कार्यवाही करें. ग्राम तोरला मे नेता प्रत्तिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नेतराम सिन्हा के मामले पर उनके परिजनों से मुलाक़ात की और उन्हें हरसंभव मदद व न्याय दिलाने की बात कही वही गाँव के एक दिवंगत पार्टी कार्यकर्ता के घर पहुंचे और उनसे बातचीत किया.इस दौरान जनपद सदस्य किरण गिलहरे, कमलनारायण साहू, किसान नेता व्यासनारायण साहू, नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, उपाध्यक्ष मनीष देवांगन, पार्षद योगेंद्र कंसारी, पूर्व पार्षद रूपेंद्र चंद्राकर,बलराम, मुस्ताक सुलडा, एसडीएम अभनपुर निर्भय साहू, तहसीलदार अभनपुर शशिकांत कुर्रे, नायब तहसीलदार नवापारा पवन ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत खांडे सहित मृतक किसान के परिजन व अन्य अधिकारी- कर्मचारीगण व ग्रामवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे.
बताना जरूरी है कि किसान प्रकाश तारक ने मंगलवार सुबह 9 बजे एक खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी . इस पर भाजपा द्वारा प्रकाश के आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी . समिति के सदस्य गुरुवार को ग्राम पहुंचे और प्रकाश के खेत का निरीक्षण कर उसके परिजनों और ग्रामवासियों से बात की, जिनके आधार पर समिति ने मीडिया को बयान दिया था कि मृतक प्रकाश की फसल में बीमारी लगने और आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण उसने आत्महत्या की है . हालाँकि क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर अब तक इससे इन्कार कर रहे हैं .
सांत्वना राशि के लिए मृतक के बड़े भाई ने जताया प्रदेश भाजपा का आभार
शनिवार को तोरला पहुंच मृतक किसान के परिजनों को प्रदेश भाजपा के द्वारा 21 हजार की सांत्वना राशि दिये जाने पर मृतक के बड़े भाई रामनाथ व उसकी मृतक के पत्नी ने नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का हृदय से आभार व्यक्त किया है

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे तोरला-अभनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *